कर्नाटक चुनाव: कहीं पोलिंग स्टेशन पर बंटे पैसे, तो कहीं लगे EVM में गड़बड़ी के आरोप
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ। इस दौरान दक्षिण बैंगलोर की नलिनी रघुनाथ राव डिग्री कॉलेज पोलिंग बूथ में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वोटर्स को पैसे बांटते हुए देखा गया। इसके अलावा भी कुछ जगहों से ऐसी खबरें आई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने वोटर्स को 600-600 रुपए बांटे तो वहीं बीजेपी ने 500-500 रुपए। बेंगलुरु साउथ विधानसभा सीट से कांग्रेस के आर रमेश और बीजेपी के निवर्तमान विधायक एम कृष्णाप्पा भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं कुछ अन्य जगहों पर छुटपुट घटनाएं सामने आई।
कैश के साथ वोट फॉर मोदी का नारा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजनीतिक दलों के लोगों ने पहले वोटर्स के आईडी कार्ड देखकर उनकी पहचान की और फिर ये रुपए दिए। नलिनि रघुनाथ राव डिग्री कॉलेज में स्थित पोलिंग बूथ के बाहर कांग्रेस का एक कार्यकर्ता वोटर आईडी कार्ड चेक करने के बाद चिट के साथ 600 रुपये नकद दे रहा था। पैसा लेने के इच्छुक लोग खुद ही कांग्रेस के इस कार्यकर्ता के पास पहुंच रहे थे। वहीं जब एक महिला मतदाता ने नकद रकम नहीं मिलने की शिकायत की तो पार्टी कार्यकर्ता ने कहा कि उसने महिला के पति को रकम दे दी है। गवर्नमेंट उर्दू हायर प्राइमरी स्कूल पोलिंग बूथ में बीजेपी के निवर्तमान विधायक का समर्थक कैश बांटने के साथ ‘वोट फ़ॉर मोदी’ के नारे भी लगा रहा था।
आपस में भीड़ी बीजेपी-कांग्रेस
बेंगलुरु के हंपी में पोलिंग बूथ पर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बीजेपी समर्थकों का आरोप है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आनंद नाम के बीजेपी के एक कार्पोरेटर पर हमला बोल दिया जिसके बाद यह झड़प हुई। वहीं विजयनगर से बीजेपी के उम्मीदवार रविंद्र ने वहां मौजूद पुलिस पर इस दौरान खामोश बने रहने का आरोप लगाया है। वहीं कर्नाटक की हब्बल विधानसभी सीट पर धांधली देखी गई। एक मतदाता ने बताया कि मैंने अपना वोट एक दूसरी पार्टी को दिया था, लेकिन वीवीपैट मशीन ने दिखाया कि उसका वोट निर्दलीय उम्मीदवार को गया है। इसके बाद मतदाता ने इसकी शिकायत चुनाव अधिकारी से की। घटना के बाद वीवीपैट मशीन की जांच की।
कोई भी बटन दबाने पर कमल को वोट
कांग्रेस प्रवक्ता ब्रजेश कलप्पा ने भी वोटिंग मशीन में दिक्कत आने की बात कही। उन्होंने कहा, कुछ बूथों पर वोट केवल बीजेपी को ही जा रहे है। कलप्पा ने ट्वीट किया, ‘उनके माता-पिता के अपार्टमेंट के सामने वाले आरएमवी सेकेंड स्टेज, बेंगलुरु में 5 बूथ लगाए गए हैं। इनमें से दूसरे बूथ में वोटिंग मशीन में कोई भी बटन दबाने पर कमल के फूल को ही वोट जा रहा है। नाराज मतदाता बिना वोट दिए ही वापस लौट गए।’ हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि समस्या को सुधार लिया गया।
There are 5 booths opposite my Parent"s apartment at RMV II Stage, Bengaluru. In the 2nd booth, any button pressed registers a vote ONLY to kiwi mele Kamala i.e Kamal ke phool. Angry voters are returning without casting their vote.
— Brijesh Kalappa (@brijeshkalappa) May 12, 2018
Created On :   12 May 2018 6:47 PM IST