सांसद अधीर रंजन चौधरी के आवास पर हमले की जांच शुरू

Investigation into the attack on MP Adhir Ranjan Chaudharys residence begins
सांसद अधीर रंजन चौधरी के आवास पर हमले की जांच शुरू
सांसद अधीर रंजन चौधरी के आवास पर हमले की जांच शुरू
हाईलाइट
  • सांसद अधीर रंजन चौधरी के आवास पर हमले की जांच शुरू

नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता व सांसद अधीर रंजन चौधरी के नई दिल्ली स्थित आवास पर हमला करने के मामले में पुलिस को लिखित शिकायत मिल गई है। शिकायत मिलते ही तुगलक रोड थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

नई दिल्ली जिले के डीसीपी डॉ. ईश सिंघल ने गुरुवार दोपहर बाद शिकायत मिलने की पुष्टि आईएएनएस से की।

डीसीपी के मुताबिक, मंगलवार को शाम के वक्त करीब साढ़े पांच बजे घटी थी। घटनाक्रम के अनुसार, 4 युवक अधीर रंजन के कार्यालय (जो आवास से ही जुड़ा है) में जबरन घुस गए थे। उन लोगों ने अधीर रंजन के बारे में पूछताछ की। स्टाफ ने कहा कि सांसद कोठी में नहीं हैं। इतना सुनते ही वे चारों अजनबी आपा खो बैठे। उन सबने दफ्तर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

बुधवार को सांसद के निजी सचिव प्रदीप्तो राजपंडित की तरफ से नई दिल्ली जिले में स्थित तुगलक रोड थाने में लिखित शिकायत दी गई थी। शिकायत में ऊपर उल्लिखित तमाम बिंदुओं का जिक्र किया गया है।

डीसीपी ईश सिंघल के मुताबिक, शिकायत मिली है। जांच की जिम्मेदारी तुलगक रोड थाना पुलिस को सौंपी गई है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी हिसाब से कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Created On :   5 March 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story