IRCTC ने बदले तत्काल टिकट बुक करने के नियम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने एक नई सेवा शुरू की है, जिसके तहत टिकट बुक करने के बाद, भुगतान बाद में किया जा सकेगा। ऐसे किसी विकल्प की काफी समय से मांग की जा रही थी। जिसके बाद आईआरसीटीसी ने तत्काल टिकट बुकिंग पर पेमेंट का नया विकल्प दिया है। पहले यह सुविधा केवल सामान्य टिकटों के लिए ही थी। रेलवे ने अब इसे तत्काल टिकट पर भी लागू कर दिया है।
रोजाना लगभग 1,30,000 तत्काल टिकट बुक किए जाते हैं। तत्काल का कोटा खुलने के बाद यह ट्रांजेक्शन मुश्किल से एक मिनट में हो जाता है। एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग सुबह दस बजे शुरू होती है, जबकि नॉन एसी के लिए दिन में 11 बजे से शुरू होती है। तत्काल टिकट बुकिंग यात्रा से एक दिन पहले होती है। तत्काल टिकट बुकिंग पर कोई डिस्काउंट नहीं मिलता है। रेलवे ने तत्काल टिकट के ग्राहकों के लिए ईपेलेटर के माध्यम से एक नया भुगतान विकल्प उपलब्ध कराया है, जिसका यात्रियों ने स्वागत किया है।
ईपेलेटर देता है चौदह दिन बाद भुगतान का विकल्प
आईआरसीटीसी ने तत्काल टिकट के लिए पेमेंट की नई सुविधा ePaylater (ईपेलेटर) के साथ मिलकर शुरू की है। इसके तहत आपको टिकट बुक करने के बाद पेमेंट करने की सुविधा मिलती है। ईपेलेटर के तहत टिकट बुक करने के बाद पेमेंट के लिए 14 दिन का समय मिलता है। यह टाइम सेवर भी होगा। इसके माध्यम से तत्काल टिकट बुक करने में कुछ पल का ही समय लगेगा। इस सेवा में ग्राहक की विश्वसनीयता की जांच उसके पहले के भुगतानों के इतिहास, सोशल मीडिया और कुछ दूसरे पैरामीटर्स के आधार पर की जाएगी। इपेलेटर के को फाउन्डर अक्षत सक्सेना ने बताया यह बिल्कुल पर्सनल लोन देने जैसा है। यदि कोई भुगतान नहीं करता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का विकल्प है। कंपनी के को फाउन्डर उदय सोमियाजुला ने कहा हमारा मुख्य फोकस जीवन की जटिलताओं के बीच अपने ग्राहकों की जरूरतों को आसान बनाने पर है।
पे आन डिलिवरी भी है एक विकल्प
इससे पहले रेलवे ने पे ऑन डिलीवरी की सुविधा दी थी। जिसके तहत आईआरसीटीसी के उपयोगकर्ता अपने घर पर टिकट की डिलवरी का विकल्प चुनकर नकद या डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड के द्वारा भुगतान कर सकेंगे। आईआरसीटीसी के लिए "पे-ऑन डिलेवरी" सुविधा एण्डुरिल टेक्नोलाजिस प्राइवेट लिमिटेड कराती है। अब तक उपयोगकर्ताओं आईआरसीटीसी द्वारा उनका टिकट कन्फर्म करने से पहले स्टैंडर्ड ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान करना होता था। इस प्रक्रिया में जरा देर होने पर कन्फमर्ड टिकट बुक नहीं हो पाता था। "पे ऑन डिलेवरी" सेवा से पेमेंट गेटवे के उपयोग की जरूरत नहीं पड़ती। इससे उपयोगकर्ता कुछ ही सेकेंड में बुकिंग कर पाता है।
ऐसे मिलेगा "पे ऑन डिलीवरी" का लाभ
- सबसे पहले यूज़र को irctc.payondelivery.co.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आधार कार्ड या पैन कार्ड की जानकारी देना अनिवार्य है।
- अब, आईआरसीटीसी पोर्टल पर बुकिंग के दौरान, यूज़र को Anduril Technologies के ‘pay-on-delivery’ का विकल्प चुनना होगा।
- टिकट बुक होने के साथ ही टिकट को एसएमएस/ईमेल द्वारा डिजिटली डिलीवर कर दिया जाता है।
- बुकिंग के 24 घंटे के भीतर करना होगा टिकट की कीमत का भुगतान
- ऑनलाइन भुगतान भी संभव। इसके लिए उन्हें बुकिंग के समय पेमेंट लिंक भेजा जाता है।
यह हैं खासियतें
-तत्काल कोटा का टिकट पहले बुक कीजिए बाद में कीजिए भुगतान।
-अब तक सामान्य टिकटों की बुकिंग पर ही उपलब्ध थी यह सुविधा।
-गेम चेंजर साबित होगी तत्काल बुकिंग पर यह सुविधा।
-यह पहली बार नहीं है, जब रेलवे ने भुगतान का के लिए वित्तीय संस्था का लिया है सहारा।
Created On :   17 Sept 2017 8:15 PM IST