भारत लौटने की खबर को जाकिर ने बताया अफवाह, कहा-सरकार निष्पक्ष होगी तब लौटूंगा

Islamic preacher Zakir Naik told rumors news of returning India
भारत लौटने की खबर को जाकिर ने बताया अफवाह, कहा-सरकार निष्पक्ष होगी तब लौटूंगा
भारत लौटने की खबर को जाकिर ने बताया अफवाह, कहा-सरकार निष्पक्ष होगी तब लौटूंगा
हाईलाइट
  • बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकी हमले के जिम्मेदार जाकिर नाईक ने भारत लौटने से संबंधित खबरों को खारिज कर दिया है।
  • नाईक ने कहा जब मैं यह महसूस करूंगा कि सरकार निष्पक्ष होगी तब मैं जरूर अपने देश लौट आऊंगा।
  • नाईक पर आरोप है कि उसने भड़काऊ भाषणों के जरिए नफरत फैलाई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकी हमले के जिम्मेदार जाकिर नाईक ने भारत लौटने से संबंधित खबरों को खारिज कर दिया है। इस्लामिक उपदेशक नाईक ने कहा कि, "मेरे भारत लौटने की खबर पूरी तरह फर्जी और निराधार है। जब मैं यह महसूस करूंगा कि सरकार निष्पक्ष होगी तब मैं जरूर अपने देश लौट आऊंगा।" बता दें कि इससे पहले खबर यह थी कि जाकिर नाईक आज रात भारत लौट सकता है। नाईक पर आरोप है कि उसने भड़काऊ भाषणों के जरिए नफरत फैलाई, नाईक ने आतंकवादियों का वित्त पोषण किया। 

 

 

जाकिर के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल

बांग्लादेश में आतंकवादियों ने दावा किया था कि वे नाईक के भाषणों से प्रेरित होकर जिहाद कर रहे थे। ढाका में आतंकी हमलों के लिए नाईक के भाषण ही जिम्मेदार हैं। हमलों के बाद एक जुलाई 2016 को जाकिर भारत से फरार हो गया था। जाकिर नाईक मुंबई स्थित इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन का संस्थापक है। नाईक के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी (NIA) पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। एनआईए ने एक विशेष अदालत में जाकिर के खिलाफ चार्जशीट सौंपी। जाकिर पर युवाओं को अपने भड़काऊ भाषण के जरिए उकसाने और "भारत-विरोधी गतिविधियों" में शामिल होने का आरोप लगा है। 

 

 

 

जाकिर नाईक का पासपोर्ट हो चुका रद्द 

नाईक का पासपोर्ट पिछले साल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अनुरोध पर रद्द कर दिया गया था। उसकी संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को सरकार पहले ही गैरकानूनी घोषित कर चुकी है। इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की 18.37 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है। इस संपत्ति में म्यूचुअल फंड, बैंक खातों में जमा रकम और अचल संपत्तियां शामिल हैं।  


बता दें कि विदेश मंत्रालय ने औपचारिक तौर पर मलेशिया से जाकिर के प्रत्यर्पन के लिए आवेदन किया था। विदेश मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि मीडिया में जाकिर के प्रत्यर्पण की खबरें आई हैं लेकिन अभी तक मलेशियाई प्रशासन की तरफ से आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। इसके लिए कूटनीतिक प्रयास जारी हैं। 

Created On :   4 July 2018 4:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story