- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- ISRO chairman K Sivan says India to explore Space Tourism soon
दैनिक भास्कर हिंदी: ISRO चेयरमैन ने कहा- भारत भी कराएगा लोगों को अंतरिक्ष की सैर

हाईलाइट
- स्पेस एक्स और एक्सिओम स्पेस जैसी कंपनियां लोगों को स्पेस में ले जाकर उनके सपने को पूरा करने में जुटी है।
- इसरो चेयरमैन ने कहा, स्पेस टूरिज्म एक उभरता हुआ क्षेत्र है। निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत इस क्षेत्र को एक्सप्लोर करेगा।
- के सिवान ने कहा, स्पेस टूरिज्म के लिए हमें स्पेस में जाने और वापस आने की क्षमता को विकसित करना होगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पेस यानी अंतरिक्ष की यात्रा एक ऐसी लग्जरी यात्रा है, जिसे फिलहाल दुनिया के 1 प्रतिशत से भी कम लोग अफोर्ड कर सकते हैं। स्पेस एक्स और एक्सिओम स्पेस जैसी कंपनियां लोगों को स्पेस में ले जाकर उनके सपने को पूरा करने में जुटी है। ऐसे में एक सवाल ये भी उठता है कि क्या भारत कभी लोगों को स्पेस की सैर करा पाएगा? ऐसा इसलिए क्योंकि तमाम देशों की कमर्शियल सैटेलाइट को बेहद सस्ते दामों में स्पेस में भेजने के लिए भारत की अंतरीक्ष एजेंसी ISRO का नाम तेजी से पॉपुलर हो रहा है। गुरुवार को इसरो चेयरमैन के. सिवान ने इस पर कहा कि स्पेस टूरिज्म एक उभरता हुआ क्षेत्र है। हम निश्चित रूप से आने वाले समय में इस क्षेत्र को एक्सप्लोर करेंगे।
के सिवान ने कहा, स्पेस टूरिज्म के लिए हमें स्पेस में जाने और वापस आने की क्षमता को विकसित करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से गगन यान मिशन को लेकर किए गए 2022 के ऐलान के बारे में बात करते हुए सिवान ने कहा कि भारत निश्चित रूप से अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेगा। इसके बाद भारत स्पेस टूरिज्म को भी एक्सप्लोर कर पाएगा। स्पेस टूरिज्म एक उभरता हुआ क्षेत्र है और भारत अपनी क्षमताओं को विकसित कर रहा है ताकि वह इस क्षेत्र में किसी से भी पीछे न रह जाए। के सिवान सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू में बनाए जा रहे ISRO के नए सेंटर का मेमोरेंडम साइन करने के लिए पहुंचे थे। ISRO नॉर्थ इंडिया में अपनी मौजूदगी को बढ़ाना चाहता है। यहां पर मीडिया से बात करते हुए सिवान ने ये बयान दिया।
बता दें कि अमेरिकी कंपनी 'स्पेस-एक्स' ने अपने बिग फाल्कन राकेट के माध्यम से लोगों को चांद समेत अंतरिक्ष की सैर कराने की योजना बनाई है। कंपनी ने स्पेस टूरिज़्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह मिशन शुरू किया है। स्पेस-एक्स ने ट्वीट कर बताया था कि वह अंतरिक्ष में एक पर्यटक को भेजना चाहती है, जिसके लिए एक यात्री से करार भी हो गया है। अंतरिक्ष की यात्रा की इच्छा रखने वाले आम लोगों के लिए ख़ुशी की बात है, और यह अंतरिक्ष पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण क़दम है। वैज्ञानिक एलन मस्क की इस परयोजना के माध्यम से अगले बीस सालों में मंगल गृह पर मनुष्यों को पहुंचने का लक्ष्य है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl