जगन अपने पूर्ववर्ती के वादे भी पूरे कर रहे : वाईएसआरसीपी

Jagan is also fulfilling his predecessors promises: YSRCP
जगन अपने पूर्ववर्ती के वादे भी पूरे कर रहे : वाईएसआरसीपी
जगन अपने पूर्ववर्ती के वादे भी पूरे कर रहे : वाईएसआरसीपी
हाईलाइट
  • जगन अपने पूर्ववर्ती के वादे भी पूरे कर रहे : वाईएसआरसीपी

अमरावती, 17 नवंबर (आईएएनएस)। वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सदस्य वी. विजयसाई रेड्डी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने न सिर्फ अपने किए वादे पूरे कर रहे हैं, बल्कि अपने कुछ पूर्ववर्तियों के भी वादे पूरे कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, हमने ऐसे नेताओं को देखा है जो चुनावी वादों को पूरा करते है, लेकिन हम अब एक ऐसा भी नेता को देख रहे हैं, जो न सिर्फ अपने वादे पूरे कर रहे हैं, बल्कि उनके पूर्ववर्ती(नायडू) की ओर से किए वादों को भी पूरा कर रहे हैं।

इससे पहले उन्होंने कहा था कि विशाखपत्तनम पोर्ट ट्रस्ट आधारभूत संरचनाओं और मौजूदा कंटेनर, टर्मिनल के अपग्रेडेशन के अलावा 147.5 लाख टन की अतिरिक्त क्षमता को इंस्टॉल कर रहा है।

रेड्डी ने कहा, 4095 करोड़ रुपये की कुल लागत के साथ, विशाखापत्तनम पोर्ट जल्द ही देश का अग्रणी पोर्ट बन जाएगा।

आरएचए/एएनएम

Created On :   17 Nov 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story