‘द वायर’ के एडिटर समेत 7 लोगों के खिलाफ दायर हुआ 100 करोड़ का मानहानि केस

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। अमित शाह के बेटे जय अमित शाह की संपत्ति की स्टोरी करने वाली वेबसाइट "द वायर" के संपादक समेत सात लोगों के खिलाफ अहमदाबाद कोर्ट में केस दर्ज हुआ है। जय अमित शाह ने इस मामले में 100 करोड़ रुपए का आपराधिक मानहानि का केस दायर कराया है। "द वायर" की स्टोरी में ये दावा किया गया था कि जय शाह की कंपनी के टर्नओवर में एक साल में 16,000 गुना तक इजाफा हुआ।
यह भी पढ़ें : अमित शाह के बेटे को 15.75 करोड़ का लोन, कंपनी की आय मात्र 7 करोड़ सालाना
"द वायर" में रिपोर्ट छपने के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी, अमित शाह से कई सवाल किए थे। गुजरात चुनाव को देखते हुए कपिल सिब्बल ने बीजेपी के ऊपर कई सवाल दागे थे। जिसके बाद भाजपा नेता और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल को आकर सफाई देनी पड़ी थी। पीयूष ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर वेबसाइट "द वायर" की रिपोर्ट को झूठा और अमित शाह की छवि ख़राब करने वाला बताया था। प्रेस कांफ्रेंस में गोयल ने वेबसाइट के संपादक और रिपोर्टर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने का एलान किया था।
यह भी पढ़ें : 16 गुना बढ़ा अमित शाह के बेटे की कंपनी का टर्नओवर
जय शाह ने दी ये सफाई
जय शाह ने अपनी सफाई में कहा था कि वेबसाइट ने झूठ दिखाने की कोशिश की है। जिससे उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल कराने की कोशिश की गई है। जय शाह ने कहा कि सिद्धार्थ वरदराजन ने अपनी खबर में मेरे बारे में सब झूठ बताया है। उन्होंने मेरे और मेरे पिता अमित शाह की छवि खराब करने की कोशिश की है। मेरी कंपनी ने सारे काम कानून के दायरे में रहकर ही किए हैं। हमारे द्वारा कोई गलत काम नहीं किया गया है। हमने बैंक से लोन भी व्यवसायिक नियमों के अनुसार ही लिया है, जिसकी किश्त भी बकायदा चेक के द्वारा अदा की गई है।
यह भी पढ़ें : ‘द वायर’ पर 100 करोड़ का मानहानि केस करेंगे जय शाह: पीयूष
‘द वायर’ की रिपोर्ट में क्या था
‘द वायर’ ने अपनी खबर में साफ किया है कि कंपनी टेम्पल इन्टरप्राइजेज के टर्नओवर में उछाल की वजह 15.78 करोड़ रुपये का अनसेक्योर्ड लोन है। यह लोन राजेश खंडवाल की KIFS फिनांशियल सर्विसेज फर्म द्वारा दिया गया है। राजेश खंडवाल भाजपा के राज्यसभा सांसद और रिलायंस इंडस्ट्रीज के टॉप एग्जिक्यूटिव परिमल नथवानी के समधी हैं। दूसरी बात यह है कि KIFS फिनांशियल सर्विसेज ने 15.78 करोड़ का लोन दिया है, जबकि उनकी खुदकी कुल सालाना आय ही 7 करोड़ रुपए थी।
Created On :   9 Oct 2017 7:25 PM IST