24 कैदियों को जम्मू-कश्मीर से लखनऊ जिला जेल में किया गया शिफ्ट

Jammu and Kashmir: 24 prisoners shifted to Lucknow District Jail
24 कैदियों को जम्मू-कश्मीर से लखनऊ जिला जेल में किया गया शिफ्ट
24 कैदियों को जम्मू-कश्मीर से लखनऊ जिला जेल में किया गया शिफ्ट
हाईलाइट
  • पिछले तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर की जेलों से 70 कैदियों को यूपी की जेलों में स्थानांतरित किया गया

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। जम्मू-कश्मीर से 24 कैदियों को लखनऊ जिला जेल में शिफ्ट किया गया है। इन कैदियों को आतंकवाद और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के मामलों में गिरफ्तार किया गया था। पिछले तीन दिनों में, जम्मू एवं कश्मीर की जेलों से 70 कैदियों को उत्तर प्रदेश की उच्च सुरक्षा वाली जेलों में स्थानांतरित जा चुका है। गुरुवार को 26 कैदियों को आगरा जिला जेल में और शुक्रवार को 20 अन्य कैदियों को बरेली जिला जेल में भेजा गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इन 24 कैदियों को विशेष विमान द्वारा लखनऊ लाया गया। यह विमान शनिवार शाम बख्शी का तालाब स्थित भारतीय वायु सेना के एयरबेस में उतरा। यहां से उन्हें तीन उच्च सुरक्षा वाली गाड़ियों में गोसाइगंज क्षेत्र में स्थित जिला जेल ले जाया गया। गाड़ियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल भी था। एयरबेस से जेल तक के मार्ग पर रास्ते में इन उच्च सुरक्षा वाले वाहनों को रास्ता देने के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात की गई थी। शनिवार को इससे पहले जिला प्रशासन ने भी जेल परिसर का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की थी।

सरकारी सूत्रों ने कहा, जम्मू एवं कश्मीर से और कैदियों को भी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सेंट्रल, नैनी सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी सेंट्रल और गोरखपुर जेल में लाया जा सकता है। पुलिस ने हालांकि कैदियों के बारे में जानकारी देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने कहा कि इन कैदियों को वहां मौजूद सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा के बीच अलग बैरकों में रखा गया है।

एक अधिकारी ने कहा, लखनऊ जेल में लाए गए कैदी मुख्य रूप से ऐसे अलगाववादी संगठनों से हैं जो हिंसा, पत्थरबाजी तथा शांति भंग करने के मामलों में पकड़े गए हैं। माना जा रहा है कि कैदियों को सुरक्षा कारणों से स्थानांतरित किया जा रहा है। पांच अगस्त को जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के आदेश के बाद वहां हाई अलर्ट है। 

Created On :   11 Aug 2019 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story