जम्मू-कश्मीर : कांग्रेस डीडीसी चुनाव में हिस्सा लेगी
By - Bhaskar Hindi |7 Nov 2020 3:00 PM IST
जम्मू-कश्मीर : कांग्रेस डीडीसी चुनाव में हिस्सा लेगी
हाईलाइट
- जम्मू-कश्मीर : कांग्रेस डीडीसी चुनाव में हिस्सा लेगी
जम्मू, 7 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी) ने शनिवार को कहा कि पार्टी 28 नवंबर से शुरू हो रहे जिला विकास परिषद(डीडीसी) के चुनाव में हिस्सा लेगी।
जेकेपीसीसी अध्यक्ष जी.ए. मीर ने शनिवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हम डीडीसी चुनाव में भाजपा को मनमानी करने नहीं देंगे। हमने चुनाव अधिकारियों को अपनी सुरक्षा चिंताओं से अवगत करा दिया है, जिन्होंने हमें कहा है कि इनपर ध्यान दिया जाएगा।
मीर ने यह भी आरोप लगाया कि डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों का हालिया परिसीमन असमान है।
जेकेपीसीसी अध्यक्ष ने कहा, डीडीसी विधानसभा में कुछ जगहों पर एक 1.5 लाख की आबादी है, जबकि कुछ क्षेत्रों में कुछ हजार लोगों की ही आबादी है।
आरएचए/एएनएम
Created On :   7 Nov 2020 8:30 PM IST
Tags
Next Story