जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, 2 आतंकी ढेर
- कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच एनकाउंटर जारी
- मुठभेड़ के चलते इलाके के सभी स्कूल- कॉलेज आज बंद रहेंगे
- सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेरा
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया था, ऑपरेशन अब भी जारी है। इन आतंकियों के साथ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के पूर्व छात्र मन्नान वानी को भी सुरक्षाबलों ने घेरा हुआ है। इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। मुठभेड़ के चलते इलाके के सभी स्कूल- कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए है।
Two terrorists killed in Handwara encounter. Arms and ammunition recovered. Identities of the slain terrorists are yet to be ascertained. Operation continues: JK police https://t.co/0WKsON9bEH
— ANI (@ANI) October 11, 2018
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव के बीच सेना को बड़ा इनपुट मिला था कि करीब 300 आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं, जो अलग-अलग इलाकों में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। बता दें कि सेना ने घाटी से आतंकियों का खात्मा करने के लिए बाकायदा लिस्ट तैयार की थी, जिसके तहत ऑपरेशन ऑलआउट चलाया गया। इस विशेष ऑपरेशन के दौरान सेना सैकड़ों की संख्या में आतंकियों को मौत के घाट उतार चुकी है।
Created On :   11 Oct 2018 8:46 AM IST