जम्मू एवं कश्मीर : राजौरी में पाकिस्तान ने की भारी गोलीबारी
जम्मू, 19 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंदर आनंद ने कहा, आज सुबह करीब 10.45 बजे पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार दागने के साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
उन्होंने कहा, भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है।
वहीं गुरुवार को पाकिस्तान ने कश्मीर डिवीजन में कुपवाड़ा जिले के नौगाम क्षेत्र और राजौरी जिले के सुंदरबनी क्षेत्र में द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
एक ओर जहां पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन-भारत में तनाव बढ़ा है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान भी हर दिन जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।
Created On :   19 Jun 2020 12:30 PM IST