जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में नाका पार्टी पर आतंकियों ने किया हमला, पुलिस का एक जवान शहीद
जिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में दक्षिणी क्षेत्र के कुलगाम जिले में शनिवार को हुए आतंकवादी हमले में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। ब्योरे के मुताबिक, यारीपोरा इलाके में स्थित फ्रीसल पुलिस चौकी के पास आतंकवादियों ने हेड कांस्टेबल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे उसकी मौत हो गई। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया है।
शहीद जवान की शिनाख्त पुलवामा जिले के संगरबानी के मोहम्मद आमिन डार के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार फ्रीसल चौक पर पुलिस पार्टी की ड्यूटी लगी हुई थी। इसी दौरान वहां पहुंचे आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इसमें आमिन घायल हो गए। लहूलुहान होकर सड़क पर गिरते ही आतंकी मौके से फायरिंग करते हुए भाग निकले।
इस बीच साथियों ने आमिन को तत्काल पास के अस्पताल में पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। अस्पताल के बीएमओ डॉ. अब्दुल गनी ने बताया कि जवान के सिर में गोली लगी थी। अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके को घेर लिया है।
Created On :   16 May 2020 10:14 PM IST