जम्मू-कश्मीर: आतंकियों की फायरिंग में नेशनल कांफ्रेंस के 2 कार्यकर्ताओं की मौत

Jammu and Kashmir: Two National Conference workers shot dead by terrorists
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों की फायरिंग में नेशनल कांफ्रेंस के 2 कार्यकर्ताओं की मौत
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों की फायरिंग में नेशनल कांफ्रेंस के 2 कार्यकर्ताओं की मौत
हाईलाइट
  • शहरी स्थानीय निकाय चुनाव से दो दिन पहले शहर के कारफली मोहल्ला इलाके में गोलीबारी हुई।
  • श्रीनगर में आतंकी हमले में नेशनल कांफ्रेंस के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। श्रीनगर में आतंकी हमले में नेशनल कांफ्रेंस के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जम्मू कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव से दो दिन पहले शहर के कारफली मोहल्ला इलाके में गोलीबारी हुई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य बुरी तरह जख्मी हो गया।

बता दें कि शुक्रवार को श्रीनगर के करफल्ली मोहल्ले में शुक्रवार को आतंकियों ने तीन नागरिकों पर काफी करीब से फायर किया। इस हमले नेशनल कांफ्रेंस के एक कार्यकर्ता सहित दो नागरिकों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। सुरक्षा बलों ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं। आतंकवादी लोगों में दहशत फैलाने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वो इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव होने हैं। राज्य की दोनों ही पार्टियां नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने स्थानीय चुनावों के बहिष्कार की घोषणा की है। एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती दोनों ने केंद्र सरकार से अनुच्छेद 35ए पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा है।

 

Created On :   5 Oct 2018 8:06 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story