हाईलाइट
  • बस ज्यादा नीचे गिरने के कारण
  • राहत कार्य में हो रही परेशानी
  • मरने वालों की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी
  • मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में शनिवार सुबह एक यात्री बस खाई में जा गिरी, हादसे में 20 लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। 


जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर में यात्रियों से भरी बस केला बनिहाल के केला मॉथ की तरफ जा रही थी। अनियंत्रित होने के बाद बस खाई में जा गिरी, जिसमें तकरीबन 20 लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है। राहत और बचाव कार्य चल रहा है, मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। दरअसल, बस काफी नीचे गिरी है, इसलिए बचाव कार्य में काफी समय लग रहा है।

 

Created On :   6 Oct 2018 1:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story