जम्मू-कश्मीर: तहसीलदार भर्ती परीक्षा के लिए गधे के नाम पर जारी कर दिया ऐडमिट कार्ड
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने राज्य में 29 अप्रैल को होने वाली नायब तहसीलदार पद की लिखित परीक्षा के लिए एक गधे को प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। यह पहला मामला नहीं है जब बोर्ड (जेकेएसएसबी) की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दो साल पहले एक परीक्षा में एक गाय को प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया था।
जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए कचुर खार (भूरा गधा) के नाम पर प्रवेश पत्र जारी किया। जिसके बाद इसे लेकर ट्विटर पर काफी किरकरी हो रही है। ट्विटर और फेसबुक पर ‘ऐडमिट कार्ड’ की तस्वीर वायरल हो गई है। प्रवेश पत्र पर गधे की तस्वीर लगी हुई है। सोशल मीडिया पर लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।
बता दें कि साल 2015 में एक गाय के नाम पर पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा कोर्स की प्रवेश परीक्षा का ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था। जम्मू-कश्मीर व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा बोर्ड (बीओपीईई) द्वारा जारी किए गए इस ऐडमिट कार्ड में गाय का नाम काचिर गाव बताया गया था और गुरा दंड नाम के एक सांड को इसका पिता बताया गया था।
Created On :   27 April 2018 9:56 PM IST