डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने फिर एक दर्दनाक घटना को अंजाम दिया है। शोपियां इलाके में शनिवार दोपहर विशेष पुलिस की महिला अधिकारी खुशबू जान की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना के बाद इलाके की घेराबन्दी कर आतंकियों के खिलाफ सर्च आपरेशन चालू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 2 बजे अज्ञात आतंकियों ने शोपियां के वेहिल इलाके में महिला पुलिस अधिकारी खुशबू के घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी। आतंकी हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसके बाद उन्हें साथी पुलिसकर्मियों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इससे पहले पुलवामा जिले में आतंकियों ने बीते गुरुवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति की और बुधवार को सेना के एक पूर्व जवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
#UPDATE Jammu Kashmir: SPO Khushboo Jan succumbs to her injuries. https://t.co/7qUww7pftG
— ANI (@ANI) March 16, 2019
Created On :   16 March 2019 8:07 PM IST