- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Jan Ashriwad Yatra: CM Shivraj says, Rahul Gandhi dont know about chili and onion
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल गांधी न मिर्च जानते हैं न प्याज, उन्हें कोई समझ ही नहीं है : शिवराज

हाईलाइट
- एमपी में सीएम शिवराज निकाल रहे हैं जन आशीर्वाद यात्रा।
- उज्जैन में सीएम शिवराज ने राहुल गांधी को नासमझ करार दिया।
- सीएम शिवराज ने कहा- राहुल को देश के बारे में कोई समझ नहीं है।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को नासमझ करार दिया है। अपनी जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी न मिर्च जानते हैं न प्याज, उन्हें किसी चीज की कोई समझ ही नहीं है। शिवराज ने कहा, 'कांग्रेस ने बीमारू राज्य छोड़ा था। उनको (राहुल गांधी) क्या समझ है, गांव नहीं देखे, गांवों की गलियां नहीं देखी, न खेत जानते हैं, न खेती जानते हैं, न मिर्च जानते हैं न प्याज, जमीन के नीचे होती है या ऊपर ये भी उन्हें पता नहीं है।' शिवराज यहीं नहीं रूके। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को कोई समझ नहीं है, न उन्हें देश की कोई समझ है न यहां की संस्कृति की और न संस्कारों की।
Congress ne bimaaru rajya chorra tha.Unko(Rahul Gandhi)kya samajh hai,gaon nahi dekhe,gaon ki galliyan nahi dekhi. Na khet jaante hain,na kheti jaante hain,na mirch jante hain na pyaaz, zameen ke neeche hoti hai ya upar yeh bhi pata nahi hai unhe: MP CM during'Jan Ashriwad Yatra' pic.twitter.com/PIFQiY021h
— ANI (@ANI) July 15, 2018
Rahul Gandhi ko samajh hi nahi hai desh ki, desh ki sanskriti ki, sanskaaron ki: MP CM Shivraj Singh Chouhan during 'Jan Ashriwad Yatra' in Ujjain pic.twitter.com/NDJVVrl0MN
— ANI (@ANI) July 15, 2018
यह बातें शिवराज ने उज्जैन में कही। उनकी जनआशीर्वाद फिलहाल उज्जैन में ही है। शनिवार को इसे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई थी। बता दें कि मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वोटरों को साधने के लिए बीजेपी जन आशीर्वाद निकाल रही है। जन आशीर्वाद यात्रा के लिए दो हाईटेक रथ तैयार किए गए हैं, जिसमें तमाम तरह की सुविधाएं हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी रथ में सवार होकर 230 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और सभाएं करेंगे।
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan begins 'Jan Ashriwad Yatra' in Ujjain ahead of assembly elections. pic.twitter.com/rUfaYYxC1j
— ANI (@ANI) July 15, 2018
यात्रा अलग-अलग चरणों में 55 दिन में 230 विधानसभा क्षेत्रों से होकर निकलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री हर विधानसभा क्षेत्र मे एक सभा को संबोधित करेंगे, जबकि 475 से ज्यादा रथ सभाएं भी करेंगे। यात्रा के पहले चरण में 14 से 15 जुलाई तक सीएम शिवराज करीब 11 विधानसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं जन आशीर्वाद यात्रा का दूसरा चरण 18 जुलाई से मैहर में मां शारदा की पूजा के साथ शुरू होगा। 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान पर यात्रा का समापन करेंगे। इस दौरान भाजपा का कार्यकर्ता समागम होगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl