- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Javadekar says Pak knocked on several doors, but entire world stood with India
दैनिक भास्कर हिंदी: जावड़ेकर ने कहा, पाक ने कई दरवाजे खटखटाए, पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी रही
हाईलाइट
- जावड़ेकर ने कहा, पाक ने कई दरवाजे खटखटाए, लेकिन पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी रही
- मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों पर एक पुस्तक भी जारी की गई
- किताब में केंद्र सरकार के 100 दिनों में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के प्रयासों के बावजूद, पूरी दुनिया ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को वापस लेने के कदम पर भारत का साथ दिया। वह केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर बोल रहे थे।
जावड़ेकर ने कहा, पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सहित कई दरवाजे खटखटाए, लेकिन पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी रही।
Union Minister P Javadekar on 100 days of 2nd term of BJP Govt: The biggest decision taken was regarding Article 370,35A, & formation of Union Territory of Jammu & Kashmir and Ladakh. It's been 35 days & only a few minor incidents have taken place. Situation returning to normalcy pic.twitter.com/HxeS2OtwUq
— ANI (@ANI) September 8, 2019
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में, जावड़ेकर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों पर एक पुस्तक भी जारी की। इस किताब में केंद्र सरकार के 100 दिनों में उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों के बारे में जानकारी दी गई है।
जावड़ेकर ने मोदी सरकार के पहले 100 दिनों में लिए गए सबसे बड़े फैसले के रूप में कश्मीर के कदम की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि घाटी में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।
उन्होंने कहा 'अब जम्मू और कश्मीर के लोगों को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। जावड़ेकर ने यह भी कहा कि इस फैसले से J&K और लद्दाख के लोगों को अपने ही क्षेत्र में नौकरी के अधिक अवसर मिलेंगे।
खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के सवाल पर प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि यह माहौल टेंपरेरी है क्योंकि भारत की बुनियादी अर्थव्यवस्था मजबूत है। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात कई देशों में कई बार हुए हैं। यूपीए के कार्यकाल में ऐसे हालात हुए थे, इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
एफडीआई के सवाल पर जवाब देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि भारत में एफडीआई आने की संख्या चीन के मुकाबले बेहतर है।
आयुष्मान भारत योजना को लेकर जावड़ेकर ने कहा, 'यह हमारी सरकार की सबसे महात्वकांक्षी योजना रही है। इसके तहत लोगों को 5 लाख रुपये तक चिकित्सा सहायता मिलती है।इस योजना के तहत 10 करोड़ कार्ड जारी किए जा चुके हैं और 10 हजार वेलनेस सेंटर खोले गए हैं।'
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रकाश जावड़ेकर बोले- चुनावी हिंदू हैं कांग्रेस वाले, स्वामी ने कहा- थरूर नीच आदमी
दैनिक भास्कर हिंदी: धर्मेन्द्र प्रधान होंगे एमपी में बीजेपी के चुनाव प्रभारी, जावड़ेकर को राजस्थान की कमान
दैनिक भास्कर हिंदी: सिलेबस में शामिल करेंगे 1975 की इमरजेंसी ताकि आने वाली पीढ़ी इसे याद रखे : प्रकाश जावड़ेकर