भागलपुर विवाद पर बोले JDU महासचिव, 'कानून का मजाक उड़ेगा तो प्रभावित होगा NDA गठबंधन'

Jdu General Secretary Kc Tyagi Warns Over Minister Son Arrest Row
भागलपुर विवाद पर बोले JDU महासचिव, 'कानून का मजाक उड़ेगा तो प्रभावित होगा NDA गठबंधन'
भागलपुर विवाद पर बोले JDU महासचिव, 'कानून का मजाक उड़ेगा तो प्रभावित होगा NDA गठबंधन'

डिजिटल डेस्क, पटना। जनता दल (यूनाइटेड) के महासचिव के. सी. त्यागी ने मंगलवार को कहा कि अगर कानून का मजाक उड़ेगा तो जेडीयू, बीजेपी, आरएलएसपी और एलजेपी पर असर पड़ेगा, जिससे NDA गठबंधन प्रभावित होगा। त्यागी का ये बयान बिहार के भागलपुर में पिछले दिनों दो गुटों में हुए विवाद में आरोपी अर्जित शाश्वत को लेकर है।

गौरतलब है कि 17 मार्च को नाथनगर में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें बीजेपी नेता और केंद्र सरकार में मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत सहित 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसके बाद से विपक्ष, सत्ता पक्ष पर लगातार निशाना साध रहा है।

त्यागी ने इस मामले पर कहा कि एफआईआर दर्ज हुई है, हमें पुलिस अधिकारियों पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अदालत ने गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है, तो अदालत के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘अर्जित शाश्वत के पास दो रास्ते हैं, सरेंडर करें या गिरफ्तारी दें।’ केसी त्यागी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि केंद्रीय मंत्री ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे मुख्य विपक्षी दल को इसका फायदा हो रहा है।

Created On :   27 March 2018 10:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story