- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Jharkhand high court hearing lalu prasad yadav bail plea today in dumka scam case
दैनिक भास्कर हिंदी: लालू यादव के लिए आज बड़ा दिन, झारखंड कोर्ट करेगा जमानत पर फैसला

हाईलाइट
- झारखंड कोर्ट करेगा लालू प्रसाद की जमानत पर फैसला
- चारा घोटाले के दुमका कोषागार का मामला
- लालू प्रसाद यादव को देवघर मामले में जमानत मिल चुकी है
डिजिटल डेस्क, रांची। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए आज(शुक्रवार) का दिन बड़ा है। झारखंड उच्च न्यायालय चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। इसके बाद तय होगा कि बिहार के पूर्व सीएम जेल में रहेंगे या पटना में घर जाएंगे। यह मामला दुमका कोषागार से गबन का है।
इससे पहले लालू यादव को देवघर कोषागार मामले में बेल मिल चुकी है। न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की पीठ लालू की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगी। इससे पहले 25 अक्टूबर को पीठ से जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया था। जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए आठ नवंबर की तारीख निर्धारित की थी।
गुरुवार को सीबीआई की ओर से प्रति शपथ पत्र दायर किया गया है। लालू का फिलहाल रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। बता दें आरसी 20 चाईबासा और आरसी 64 (ए) देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में उन्हें जमानत मिल चुकी है। वहीं उनके पुत्र तेजस्वी यादव भी गुरुवार को रांची पहुंच गए। उन्होंने जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन से मुलाकात भी की।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India