झारखंड : परिवार के 3 सदस्यों को ट्रेन ने रौंदा

Jharkhand: Train crushed 3 family members
झारखंड : परिवार के 3 सदस्यों को ट्रेन ने रौंदा
झारखंड : परिवार के 3 सदस्यों को ट्रेन ने रौंदा

रांची, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के पलामू जिले में सोमवार की सुबह एक ट्रेन ने एक परिवार के तीन सदस्यों को रौंद दिया। इन तीन सदस्यों में पांच महीने की गर्भवती एक महिला भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार, पांच महीने की गर्भवती सरिता देवी (22), राधिका देवी (32) व उनकी बेटी रिचा (13) सोमवार की सुबह लालगढ़ रेलवे स्टेशन के नजदीक शौच के लिए गई थी जब तेज रफ्तार गरीब रथ एक्सप्रेस ने उन्हें रौंद दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इस घटना ने झारखंड की सरकार के राज्य के खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) के दावे पर सवाल खड़ा कर दिया है।

हालांकि, सरपंच अनीता देवी ने गांव के खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) होने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित के घर में शौचालय था, लेकिन फिर भी वह खुले में शौच के लिए जा रहे थे।

Created On :   21 Oct 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story