'एग्जिट पोल बकवास हैं, गुजरात में BJP की हार तय'

Jignesh mevani on BJP loss gujarat election and gujarat exit poll
'एग्जिट पोल बकवास हैं, गुजरात में BJP की हार तय'
'एग्जिट पोल बकवास हैं, गुजरात में BJP की हार तय'

डिजिटल डेस्क, वडगाम। दलित नेता और कांग्रेस समर्थन जिग्‍नेश मेवाणी ने रविवार को कहा कि टीवी चैनलों पर दिखाए जाने वाले एग्जिट पोल सब बकवास हैं। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की हार लगभग तय है। बता दें कि जिग्नेश गुजरात विधानसभा चुनाव में वडगाम सीट से निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। जिग्नेश को इस सीट पर कांग्रेस पार्टी का समर्थन प्राप्त है।

दलित नेता ने कहा है कि इस बार बीजेपी निश्चित रूप से हारने जा रही है और अबकी सरकार नहीं बना पाएगी। दरअसल सभी एक्जिट पोलों में बीजेपी को गुजरात में बढ़त मिलती दिखाई गई है और कांग्रेस के पिछड़ने की बात कही गई है. ज्‍यादातर एक्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलने की बात कही गई है।

गौरतलब है कि रविवार को गुजरात के 6 पोलिंग स्टेशनों पर दोबारा मतदान कराया गया है। जिन विधानसभा सीटों पर दोबारा चुनाव कराया गया है, उनमें वडगाम, वीरमगाम, दस्करोई और सावली शामिल हैं। इस स्टेशनों पर ईवीएम के ब्लूटूथ से जुड़ने या मशीन में खराबी की शिकायत के बाद दोबारा मतदान करवाया गया है।

चुनाव आयोग ने यह भी आदेश दिया कि सात विधानसभा क्षेत्रों में VVPAT पर्चियों की गिनती की जाएगी, क्योंकि पीठासीन अधिकारी इन मतदान केंद्रों पर कंट्रोल यूनिट से उन मतों को नहीं हटा पाए जो मतदान से पहले अभ्यास के दौरान पड़े थे। रालिसन, पीलुद्रा, कटोसन, जमाथा, ववेजलपुर, वस्त्रल, खादिया, पिलोल और गोजपुर व सोंगीर मतदान केंद्रो पर चुनाव आयोग ने वीवीपैट के पर्चियों की गिनती के आदेश दिए हैं।

बीजेपी सांसद ने भी मिलाए सुर में सुर
जिग्नेश के सुर में सुर मिलाते हुए बीजेपी के राज्‍यसभा सदस्‍य संजय काकड़े ने भी एक्जिट पोल के दावों पर सवाल खड़े किए हैं। काकड़े ने दावा किया कि पूर्ण बहुमत को भूल जाइए, पार्टी को सरकार बनाने तक के लिए पर्याप्त सीटें नहीं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंचेगी।

Created On :   17 Dec 2017 5:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story