- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Jio institute gets modi govts institution of eminence congress raised questions
दैनिक भास्कर हिंदी: Jio इंस्टीट्यूट को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा देने पर विवाद, सरकार ने दी सफाई
हाईलाइट
- HRD मंत्रालय ने Jio इंस्टीट्यूट को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा दिया।
- कांग्रेस ने रिलायंस फाउंडेशन के Jio इंस्टीट्यूट के दर्जे पर आपत्ति जताई है।
- कांग्रेस का दावा- पीएम ने अंबानी को फायदा पहुंचाने की कोशिश की।
- सरकार की सफाई- यूजीसी रेगुलेशन के तहत नए संस्थानों को शामिल किया जा सकता है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) की तरफ से देश के 6 इंस्टीट्यूट्स को उत्कृष्ट संस्थानों का दर्जा दिए जाने को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि, पीएम मोदी ने अपने उद्योगपति दोस्त को फायदा पहुंचाने की कोशिश की है। विवाद के बाद एचआरडी मंत्रालय ने सफाई देते हुए कहा कि यूजीसी रेगुलेशन 2017 के क्लॉज 6.1 के अनुसार इस प्रोजेक्ट में बिल्कुल नए इंस्टीट्यूट को भी शामिल किया जा सकता है।
Congratulations to @ManipalUni, @bitspilaniindia & Jio Inst for getting status of #InstituteofEminence. #TransformingEducation #48MonthsOfTransformingIndia@PIB_India @MIB_India pic.twitter.com/XpRsm8nxIQ
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) July 9, 2018
दरअसल मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के 6 इंस्टीट्यूट्स को उत्कृष्ट संस्थानों का दर्जा देने की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में IIT बंबई, IISC बैंगलोर, IIT दिल्ली, मनिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, बिट्स पिलानी और Jio इंस्टीट्यूट का नाम शामिल है। सरकार के इस फैसले के बाद से ही विपक्ष हमलावर हो गया है।
Ambani's jio institute selected as one among 6 eminent institutes in India.
— Kerala PCC (@INCKerala) July 10, 2018
The Central government can't clarify the basis of classification for granting such status for non-existing Institute. #SuitBootSarkar pic.twitter.com/ao0euMMkC7
कांग्रेस ने रिलायंस फाउंडेशन के Jio इंस्टीट्यूट को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए सवाल खड़ा किया है कि, जियो इंस्टीट्यूट अब तक बना ही नहीं है तो सरकार कैसे उसे उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा दे सकती है।
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि, बीजेपी सरकार ने एक बार फिर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को फायदा पहुंचाया है। जियो इंस्टीट्यूट जो अस्तित्व में ही नहीं है, उसे 'इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस' का दर्जा दिया गया है। सरकार को सफाई देना चाहिए इस तरह का दर्जा देने का क्या पैमाना है।
The BJP Govt favours Mukesh & Nita Ambani yet again. The illusionary JIO Institute which is yet to see the light of day has been declared as an 'eminent' institute. The Govt needs to clarify the basis of classification for granting such a status.#SuitBootSarkar https://t.co/owxlh7Kgev
— Congress (@INCIndia) July 9, 2018
असम के पूर्व सीएम तरुण गोगाई ने ट्वीट किया है कि, बीजेपी सरकार की तरफ से IIT's और IISC के साथ Jio इंस्टीट्यूट को इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस का दर्जा दिया जाना हास्यास्पद है। रिलायंस फाउंडेशन का Jio इंस्टीट्यूट अभी अस्तित्व में नहीं है। यह दिखाता है कि मोदी सरकार लगातार अपने कॉरपोरेट को दोस्त मदद पहुंचा रही है।
BJP Govt's bonanza of granting 'institution of eminence' to #JioInstitute which is yet to be set up by Reliance Foundation at par with other eminent institutions like IIT's, IISC, etc is ridiculous & exposes that Modi Govt continues to favour his corporate friends until the end. pic.twitter.com/6DFITA8Vq3
— Tarun Gogoi (@tarun_gogoi) July 10, 2018
वहीं एचआरडी मंत्रालय ने सफाई दी है कि, यूजीसी रेगुलेशन 2017 के क्लॉज 6.1 के अनुसार इस प्रोजेक्ट में बिल्कुल नए संस्थानों को भी शामिल किया जा सकता है। इसका उद्देश्य प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स को इंटरनेशनल लेवल के एजुकेशन इंफास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए बढ़ावा देना है, जिससे पूरे देश को इसका फायदा मिल सके।
In response to some misinformation campaign in social media regarding "Institutes of Eminence", please find herewith clarifications on commonly raised questions #InstituteofEminence pic.twitter.com/K6IB5ILpfb
— Ministry of HRD (@HRDMinistry) July 9, 2018
मंत्रालय ने कहा जियो इंस्टीट्यूट को ग्रीनफील्ड कैटेगरी के तहत चुना गया है, जो नए संस्थानों के लिए होती है। मंत्रालय के मुताबिक इसके लिए चार मानक तय किए गए थे। जिसमें इंस्टीट्यूट बनाने के लिए जमीन उपलब्ध हो, शीर्ष योग्यता और व्यापक अनुभव वाली टीम रख रहे हों, इंस्टीट्यूट स्थापित करने के लिए फंड जुटा सकें, ये मानक शामिल हैं।
Congratulations to @iitbombay & IITDelhi. These are two premier institutes which will also receive government funding because public sector institutes which are granted status of Institutes of Eminence will get govt grant of Rs 1000 crore in next five years. #InstituteofEminence pic.twitter.com/n7NRnjR0Qh
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) July 9, 2018
उत्कृष्ट संस्थानों का दर्जा दिये जाने के मौके पर एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि यह काफी महत्वपूर्ण है। हमारे देश में 800 यूनिवर्सिटी हैं, लेकिन एक भी यूनिवर्सिटी शीर्ष 100 या 200 की विश्व रैंकिंग में शामिल नहीं है।
This will help these institutes to grow rapidly to a scale and improve quality and add new courses. Also do whatever is needed to become world class institutions. #InstituteofEminence #TransformingEducation #48MonthsOfTransformingIndia @PIB_India @MIB_India @HRDMinistry
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) July 9, 2018
The #InstituteofEminence are important for the country. We have 800 univ, but not a single university in top 100 or even 200 in the world ranking. Today's decision will help achieve this. #InstituteofEminence #TransformingEducation #48MonthsOfTransformingIndia @PIB_India
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) July 9, 2018
हमारे इस फैसले से इसे हासिल करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि, इससे इन संस्थानों के लेवल और क्वालिटी को तेजी से बेहतर बनाया जा सकेगा। इसके अलावा विश्व स्तरीय संस्थान बनाने की दिशा में जो कुछ भी जरूरी होगा वो सब किया जा सकेगा।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1,534 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16,266 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। चीन के द्वारा बैंक रेट में कटौती के मध्य शक्तिशाली वैश्विक संकेतों के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (20 मई 2022, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,534.16 अंक यानी कि 2.91% की बढ़त के साथ 54,326.39 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 456.80 अंक यानी कि 2.89% ऊपर 16,266.15 के स्तर पर बंद हुआ।
आज निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आ सकने के संकेत दे रहा है। मोमेन्टम इंडिकेटर एमएसीडी तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं तथा ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्सल दिखा रहा है, जो निफ्टी में तेजी का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आने सकने के संकेत दे रहा है।
बैंक निफ्टी 960 अंको की वृद्धि के साथ 34276.40 पर बंद हुआ।इंडिया विक्स में 23.10 अंको यानी 5.94 % की कमी आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 हरे बंद हुए जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। सभी क्षेत्र विशेष में तेजी के साथ कारोबार हुआ।मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियलिटी सूचकांक में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़त रही। निफ्टी के शेयरों में डॉ रेड्डी, जे एस डब्ल्यू स्टील,नेस्ले,टाटा मोटर्स, टाटा स्टील में सबसे अधिक तेज रही श्री सीमेंट, यू पी एल मात्र दो गिरने वाले शेयर रहे।
निफ्टी ने ओपन बुलिश माराबोजू बनाया है जो आनेवाले सत्र में ऊपर की चाल का संकेत है। पूरे सप्ताह के मध्य निफ्टी 15750-16410 के सीमा में ट्रेड करता रहा है,इन दोनों स्तरों को पार करने पर ही तेजी या मंदी की अगली बड़ी चाल आ सकती है। निफ्टी का सपोर्ट 16000 पर हो सकता है, ऊपर जाने पर तात्कालिक अवरोध 16410 है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33200 एवं अवरोध 34800 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 773 अंक की बढ़त के साथ 53,565 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 240 अंक की तेजी के साथ 16,050 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मुकेश अंबानी के बेटे की प्री इंगेजमेंट पार्टी, इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने की शिरकत
दैनिक भास्कर हिंदी: इस साल भी नहीं बढ़ी देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की सैलरी?
दैनिक भास्कर हिंदी: समग्र शिक्षा अभियान हुआ लॉन्च, जावड़ेकर बोले- योजना से सुधरेगा शिक्षा का स्तर
दैनिक भास्कर हिंदी: कठुआ केस: जावड़ेकर ने राहुल से पूछा, निर्भया के वक्त कहाँ गायब थे