आर्मी कैंप पर हमले में रोहिंग्या मुस्लमानों का हो सकता है हाथ : JK विधानसभा स्पीकर

आर्मी कैंप पर हमले में रोहिंग्या मुस्लमानों का हो सकता है हाथ : JK विधानसभा स्पीकर
आर्मी कैंप पर हमले में रोहिंग्या मुस्लमानों का हो सकता है हाथ : JK विधानसभा स्पीकर
आर्मी कैंप पर हमले में रोहिंग्या मुस्लमानों का हो सकता है हाथ : JK विधानसभा स्पीकर

डिजिटल डेस्क,जम्मू-कश्मीर। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सुंजवां में हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर ने बड़ा बयान दिया है। विधानसभा स्पीकर कवींद्र गुप्ता ने इस हमले में रोहिंग्या मुस्लमानों के हाथ होने की बात कही है। बता दें कि इस हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं, वहीं 7 लोगों के घायल होने की खबर है।

गौरतब है कि शनिवार तड़के सुंजवां में हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर कवींद्र गुप्ता ने कहा है कि हो सकता है कि आतंकियों ने हमले के लिए रोहिंग्या को हथियार बनाया हो। क्योंकि जिस जगह हमला हुआ है वहां काफी संख्या में रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं। स्पीकर के इस बयान के बाद सदन में बीजेपी के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- आर्मी ब्रिगेड पर आतंकी हमले में दो जवान शहीद, आतंकियों को घेरा

जम्मू कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप पर शनिवार सुबह आतंकी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि तीन से चार आतंंकियों ने हमला किया है, लेकिन कितने आतंकी कैंप में छिपे हुए हैं, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पूरे इलाके पर हेलीकॉप्टर से नजर रखी गई है। इसके साथ ही आर्मी कैंप में पैरा कंमाडो एयरलिफ्ट किए गए है। अब सेना के अधिकारियों ने जहां आतंकी छिपे हुए हैं उसे उड़ाने की तैयारी कर ली है। हालांकि अधिकारी इस बात का भी ध्यान दे रहे हैं कि आस-पास कोई रहवासी मौजूद ना हो। 

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन को सुंजवां में चल रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में वायु सेना भी शामिल हो गई है। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से फोन पर बात की है। साथ ही पूरे मामले की जानकारी ली है। 

 

 

Created On :   10 Feb 2018 11:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story