डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने रविवार को इस्तीफा दे दिया। निर्मल सिंह की जगह अब कविंदर गुप्ता राज्य के नए उप मुख्यमंत्री होंगे। अभी कविंदर गुप्ता जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर हैं। सोमवार को होने वाले कैबिनेट फेरबदल से ठीक पहले निर्मल सिंह ने इस्तीफा दिया है। महबूबा मुफ्ती कैबिनेट के नए मंत्रियों को सोमवार दोपहर राजभवन के बजाए कन्वेंशन सेंटर में राज्यपाल शपथ दिलाएंगे।
पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया
उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के ऐलान के बाद कविंदर गुप्ता ने कहा, ""पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया है। मैं उसे कायम रखने की पूरी कोशिश करूंगा। कठुआ में जो कांड हुआ है, उसमें न्याय दिलाने के लिए हम प्रयासरत रहेंगे।"" पीडीपी के साथ तालमेल के सवाल पर गुप्ता ने कहा कि गठबंधन सरकार में सभी को एक साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, ""हम पूरे जम्मू, कश्मीर और लद्दाख रीजन को साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे और सबके बराबर विकास के लिए काम करेंगे।"" जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के मसले से जुड़े सवाल पर कविंदर गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय का जो भी कदम होगा, हम उसे आगे लेकर जाएंगे।
सोमवार को मंत्रिमंडल फेरबदल
सोमवार को महबूबा मुफ्ती मंत्रिपरिषद में फेरबदल होने वाला है और ऐसी संभावना है कि बीजेपी मंत्रिपरिषद में कुछ नए चेहरों को लाएगी। राज्यपाल एन. एन. वोहरा सोमवार को दोपहर 12 बजे कन्वेंशन सेंटर में मंत्रिपरिषद में शामिले किए जाने वाले मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। बीजेपी के एक सीनियर लीडर ने कहा "मंत्रिमंडल में कितने मंत्री शामिले किए जा रहे हैं और कितने हटाए जा रहे हैं, उसकी स्पष्ट संख्या की हमें जानकारी नहीं है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी महासचिव राम माधव के पास सूची है।" इस बीच, सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव बी. बी. व्यास ने सोमवार को के शपथग्रहण समारोह के इंतजाम को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को कन्वेंशन सेंटर में एक बैठक की अध्यक्षता की। बाद में उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए हो रही तैयारी का निरीक्षण करने के लिए परिसर का चक्कर भी लगाया।
बीजेपी-पीडीपी की सरकार
गौरतलब है कि 2015 में राज्य में विधानसभा चुनाव हुए थे। जिसमें किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ था। जिसके बाद बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी पीडीपी के साथ मिलकर मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में सरकार बनाई। मुफ्ती सईद की कैबिनेट में बीजेपी कोटे से कुल 10 मंत्री शामिल किए गए। इनमें उपमुख्यमंत्री पद का भार डॉ निर्मल सिंह को दिया गया था। मुफ्ती सईद की मौत के बाद उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती सूबे की कमान संभाल रही हैं।
Created On :   29 April 2018 11:00 PM IST