हाईलाइट
  • आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए ।
  • बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों के पास युद्ध लड़ने जैसे हथियार थे। सुरक्षाबलों को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के डन्ना में आतंकियों के छुपे होने के इनपुट मिले थे, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देश सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की। सैन्य प्रवक्ता ने बताया है कि ऑपरेशन में तीन आतंकवादी मारे गए हैं और मौके से युद्ध लड़ने वाले हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गयी है।

 

 

गौरतलब है कि गुरुवार को भी यहां हाजिन इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया था। यहां आतंकियों ने सेना की एक पट्रोलिंग टीम पर फायरिंग की थी, इसके बाद सेना ने घेराबंदी करते हुए दोनों आतंकियो को मार गिराया था।

 

Created On :   1 Sept 2018 8:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story