हाईलाइट
  • 2016 में इस जगह पर ही हुआ था हमला
  • राजरवानी इलाके में हुई घटना
  • संदिग्धों से पूछताछ जारी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में एक बड़ा आतंकी हमला नाकाम हो गया। रविवार देर रात जिले के उरी में स्थित सेना के एक कैंप के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं। सुरक्षाबलों ने मूवमेंट को टारगेट करते हुए फायरिंग की, जिसके बाद 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

संदिग्ध मूवमेंट के बाद सेना और पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि आर्मी के आर्टिलरी कैंप के पास राजरवानी इलाके में सेना के जवानों ने संदिग्ध मूवमेंट देखा था, जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात संतरी ने एहतियात के तौर पर कुछ फायर किए। फायरिंग खत्म होते ही जवानों ने कैंप के आसपास का इलाका सील करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

बता दें कि 2016 में कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने सेना के उरी कैंप पर हमला किया था, जिसमें भारतीय सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के कई टेरर लॉन्च पैड ध्वस्त कर दिए थे और कई आतंकियों को भी मार गिराया था।

 

 

Created On :   11 Feb 2019 5:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story