SPO हत्या: पिता ने आतंकियों के सामने रख दी थी टोपी, कुचलकर आगे बढ़ गए आतंकी

SPO हत्या: पिता ने आतंकियों के सामने रख दी थी टोपी, कुचलकर आगे बढ़ गए आतंकी
SPO हत्या: पिता ने आतंकियों के सामने रख दी थी टोपी, कुचलकर आगे बढ़ गए आतंकी
SPO हत्या: पिता ने आतंकियों के सामने रख दी थी टोपी, कुचलकर आगे बढ़ गए आतंकी
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर पुलिस को निशाना बना रहे हैं आतंकी
  • मारने से पहले आतंकियों ने SPO को निकाला था घर से बाहर
  • शुक्रवार को 3 एसपीओ की हत्या कर चुके हैं आतंकवादी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। सेना और पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी JK पुलिस को निशाना बना रहे हैं। शुक्रवार को आतंकियों ने 3 स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) की हत्या कर दी थी। इसके पहले की जानकारी अब सामने आ रही है।
 

बाटगुंड की हनफी मस्जिद में शुक्रवार सुबह 6.30 बजे अब्दुल राशिद धोबी (74) सुबह की नमाज अदा कर रहे थे। अचानक उन्हें बहू की चीख-पुकार सुनाई दी। मस्जिद से बाहर निकल अब्दुल फौरन जल्दबाजी में अपने घर की तरफ दौड़े। जिस बात से डरकर वो घर की तरफ भागे थे वो सच साबित हुई। उनके बेटे निसार को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी घर से खींचकर बाहर ले जा रहे थे। पीछे-पीछे निसार की पत्नी रुखसाना दौड़ रही थीं। रुखसाना ने जब पति को छोड़ने के लिए कहा तो आतंकियों ने उस पर भी हमला कर दिया। 

 

बेटे को छोड़ने की भीख मांगते रहे पिता
निसार के पिता राशिद ने आतंकियों के सामने अपनी टोपी रखकर बेटे को छोड़ने की भीख मांगी। वहां गांव के 23 बुजुर्ग और थे, जिन्होंने भी ऐसा ही किया, लेकिन आतंकियों ने किसी की एक न सुनी। बुजुर्गों की टोपी कुचलते हुए आतंकी आगे बढ़ गए। राशिद समझ गए कि सब खत्म हो चुका है, वो जमीन पर गिरकर रोने लगे। फिर भी हिम्मत करते हुए वो उठे और आतंकियों के पीछे-पीछे जाने लगे और आवाज लगाते रहे।

 

पशोपेश में बेटी, कैसे होगी पढ़ाई
निसार को ले जा रहे आतंकियों को देखकर उसके बेटे ताबिन ने खिड़की से छलांग लगा दी, जिसमें वह चोटिल हो गया। अपने करियर को संजोने का ख्वाब देख रही निसार की बेटी इंशा अब पशोपेश में है। वो समझ नहीं पा रही कि पिता के जाने के बाद वह अपनी मेडिकल की पढ़ाई कैसे पूरी करेगी। इंशा का पूरा परिवार पिता निसार की कमाई पर ही निर्भर था।

 

बेटे को दुख, पिता को नहीं बचा पाया
आतंकियों की बेदर्दी का शिकार हुए 3 एसपीओ में कुलवंत भी शामिल थे। कुलवंत के बेटे युद्धवीर (9) को इस बात का मलाल है कि वो अपने पिता को आतंकियों से नहीं बचा पाया। युद्धवीर पिछले 48 घंटों में 7 बार बेहोश हो चुका है। इस समय वह अस्पताल में भर्ती है। 

Created On :   24 Sept 2018 10:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story