ज्योतिबा फुले पर 15 साल में नहीं बन पाई फिल्म, NFDC को दिया टेंडर रद्द

Jyotiba Phule bayopic film could not be made in 15 years
ज्योतिबा फुले पर 15 साल में नहीं बन पाई फिल्म, NFDC को दिया टेंडर रद्द
ज्योतिबा फुले पर 15 साल में नहीं बन पाई फिल्म, NFDC को दिया टेंडर रद्द

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए राष्ट्रीय फिल्म विकास महामंडल (NFDC) को दी गई जिम्मेदारी को छीन लिया है। राज्य सरकार की तरफ से ज्योतिबा फुले पर फिल्म बनाने के लिए NFDC को 15 मार्च 2003 को जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन 15 साल बीतने के बावजूद NFDC फिल्म नहीं बना पाई है। इसके मद्देनजर सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शासनादेश जारी कर NFDC को फिल्म निर्माण से संबंधित जिम्मेदारी देने आदेश को रद्द कर दिया है।

ये भी पढ़ें : अगर ये सबूत हाथ नहीं आता, तो शमी मुझे तलाक दे चुका होता- हसीन

फुले के जीवन पर निर्धारित समय में बनाई जाएगी फिल्म
महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म निर्माण में हो रहे विलंब को देखते हुए यह फैसला लिया है। सरकार अब फिल्म बनाने के लिए ई-टेंडर मंगाएगी। इसके आधार संबंधित संस्था का चयन करके ज्योतिबा फुले के जीवन पर फिल्म एक निर्धारित समय पर बनाई जाएगी। फिल्म बनाने के लिए पूरा खर्च राज्य सरकार की तरफ से दिया जाएगा। सरकार ने कहा कि फिल्म बनाने वाले संस्था को यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि फिल्म का निर्माण ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित हो। फिल्म के निर्माण प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित की जाएगी।

मध्‍य प्रदेश सरकार से भी हुई थी बात
गौरतलब है कि NFDC की जि‍म्‍मेदारी फि‍ल्‍म का निर्माण कराना था, जि‍सके लि‍ए महाराष्‍ट्र सरकार की ओर से प्रस्‍ताव कि‍या गया था। इस फीचर फि‍ल्‍म का निर्देशन प्रसि‍द्ध फि‍ल्‍म-निर्माता डॉ. जब्‍बार पटेल द्वारा कि‍या जाना तय हुआ था। मगर अब तक इस फिल्म की शुरुआत तक नहीं हो सकी। बता दें कि महाराष्‍ट्र सरकार ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को छोड़कर कई अन्‍य मंत्रालयों और मध्‍य प्रदेश सरकार से भी इस फि‍ल्‍म के निर्माण पर आने वाले खर्च को साझा करने के लि‍ए संपर्क कि‍या था। 

Created On :   11 March 2018 7:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story