मप्र में सरकार गिरने के बाद कमलनाथ से सोनिया से मुलाकात की

Kamal Nath meets Sonia after the government falls in MP
मप्र में सरकार गिरने के बाद कमलनाथ से सोनिया से मुलाकात की
मप्र में सरकार गिरने के बाद कमलनाथ से सोनिया से मुलाकात की
हाईलाइट
  • मप्र में सरकार गिरने के बाद कमलनाथ से सोनिया से मुलाकात की

नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के कार्यकारी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर उन्हें राज्य की स्थिति से अवगत कराया।

उल्लेखनीय है कि 22 विधायकों की बगावत के बाद सरकार अल्पमत में आ गई थी और कमलनाथ को इस्तीफा देना पड़ा।

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद आने वाले राज्यसभा चुनाव में पार्टी को अपनी ताकत दिखानी होगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के 22 विधायकों के साथ भाजपा में जाने के बाद पार्टी अब केवल एक सीट जीत सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं ने राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की।

पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों- दिग्विजय सिंह और पूर्व बसपा नेता फूल सिंह बरैया को उतारा है।

लेकिन 22 विधायकों के इस्तीफ के बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या 92 और भाजपा के विधायकों की संख्या 106 हो गई है। लिहाजा कांग्रेस की दोनों सीटें जीतने की संभावना काफी कम है।

कमलनाथ ने 20 मार्च को पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देते समय उन्होंने कहा, मुझे पांच साल के लिए जनादेश मिला था, लेकिन काम करने के लिए 15 महीने ही मिले। सरकार को अस्थिर करने की यह भाजपा की साजिश थी।

Created On :   23 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story