कमल नाथ राज में वाइन कल्चर का बढ़ावा : मिश्र
- कमल नाथ राज में वाइन कल्चर का बढ़ावा : मिश्र
भोपाल, 1 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी की मुंबई इकाई के प्रदेश महामंत्री अमरजीत मिश्र ने मध्यप्रदेश की कमल नाथ सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार करते कहा कि राज्य की सरकार संस्कृति की बात करती है, मगर वह वाइन कल्चर को बढ़ावा देने में लगी है।
महाराष्ट्र की पिछली सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा पाए फिल्मसिटी के पूर्व उपाध्यक्ष एक साहित्यिक समारोह में हिस्सा लेने यहां रविवार को आए। उन्होंने यहां सवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, मध्यप्रदेश अध्यात्मिक, सांस्कृतिक व कला के महोत्सव के लिए पहचाना जाता है। राज्य की वर्तमान सरकार भी संस्कृति को बढ़ावा देने की बात करती है, मगर हकीकत में यह सरकार वाइन कल्चर केा बढ़ावा दे रही है।
मिश्र का आरोप है कि कमल नाथ सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए समाज विरोधी फैसले ले रही है। मीडिया की खबरों के अनुसार, एक तरफ जहां महिलाओं के लिए शराब दुकानें खोलने को तैयार है, वहीं घर-घर शराब पहुंचने की बात कही जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कमल नाथ सरकार ग्रामीण जनजीवन को सुगम बनाने के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है। ग्रामीणों की आर्थिक मदद करने के नाम पर बदहाली का रोना रोने वाले मुख्यमंत्री कमल नाथ जिस तरह करोड़ों रुपये खर्च कर फिल्म उत्सव का आयोजन कर रहे हैं और इससे मुसीबत के मारे किसानों को चिढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि महापुरुषों की वीरता व शौर्य का हमेशा आदर करने वाले मध्यप्रदेश में छत्रपति शिवाजी महाराज की अवमानना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री कमल नाथ के गृह क्षेत्र में जिस तरह शिवाजी महाराज की प्रतिमा को राज्य सरकार के इशारे पर हटाए जाने की घटना हुई, यह बेहद दुखद है।
मिश्र ने कहा, शिवराज सिंह चौहान के कद का कांग्रेस में कोई नेता नहीं है। जनसामान्य के साथ पारिवारिक रिश्ता बनाकर मध्यप्रदेश के लोगों के दुख-सुख का ख्याल रखकर निर्णय लेने वाले शिवराज को एमपी के लोगों के साथ-साथ देशभर के लोग मिस कर रहे हैं।
Created On :   1 March 2020 6:30 PM IST