- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- 15 died in kamla mills compound fire mumbai BMC officers suspended
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई पब हादसे में सीएम फडणवीस ने दिए जांच के आदेश, 5 BMC अधिकारी सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के लोअर परेल इलाके के एक कमला मिल कंपाउंड के रेस्तरां स्थित पब में आग लगने से हुई 14 लोगों की मौत के मामले में सरकार ने एक्शन लिया है। हादसे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे। सीएम फडणवीस ने इस दौरान कहा कि बीएमसी कमिश्नर को हादसे के कारणों की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। सीएम ने बीएमसी पर सख्ती के संकेत दिए हैं। साथ ही प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए BMC के 5 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है।
घटनास्थल पर पहुंचे सीएम फडणवीस ने कहा, 'बीएमसी कमिश्नर को जांच के निर्देश दिए गए हैं और बीएमसी के 5 जूनियर अफसरों को सस्पेंड किया गया है। ओनर्स के खिलाफ ऐक्शन लेने के अलावा उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जिनकी लापरवाही से हादसा हुआ। अगर बीएमसी की ओर से लापरवाही की बात सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।'
आग लगते ही भाग निकला था होटल मैनेजर समेत पूरा स्टाफ
मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी और BJP सासंद ने वजह बताते हुए कहा कि मुंबई शहर में अधिक आबादी है, इसलिए पब में आग लगी है। पत्रकारों से बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा, 'यह ऐसा मामला नहीं है कि पुलिस अपना काम नहीं कर रही। उसने बहुत अच्छा काम किया, लेकिन आबादी बहुत अधिक है। बॉम्बे जहां खत्म होता है, वहां से दूसरा शहर शुरू होना चाहिए, लेकिन इस शहर का लगातार विस्तार हो रहा है।
मुंबई में भीषण हादसा, पब में आग लगने से 14 लोगों की मौत
अवैध तरीके से बना है पब
हादसे के बाद देर रात बीएमसी कमिश्नर अजय मेहता भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। बताया जा रहा है कि जिस पब में आग लगी वो अवैध तरीके से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मामले जांच की जाएगी। फायर ब्रिगेड का कूलिंग और सर्च आपरेशन चलता रहा. पुलिस ने इस मामले में ADR के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है, हालांकि ये मामला किसके खिलाफ दर्ज हुआ है, पुलिस ने इसे जांच का विषय होने का कारण साफ नहीं किया है। बता दें कि 18 दिसंबर को भी मुम्बई के साकीनाका इलाके में भी आग से जलकर 12 लोगों की मौत हो गई थी।
हादसे पर हेमा मालिनी बोलीं- शहर में अधिक आबादी से हुआ हादसा
गौरतलब है कि पब में गुरुवार देर रात भीषण आग लग जाने से 14 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। मरने वालों में 12 महिलाएं हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर है। किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल (KEM) ने 14 लोगों की मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने 1-अबव रेस्तरां के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आग लगने की वजह का पता फिलहाल नहीं चल पाया है। आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम चल रहा है।
मरने वालों के नाम प्रीति(36), तेजल(36), प्राची खेतानी(30), प्रमिला, किंजल शहा(21) कविता(36), कविता(36) पारूल(30) मनीषा(30), यशा(27), शेफाली दोशी(50), खुशबू, सरबजीत(49), विश्वा (23), धैर्या(26) बताए जाते हैं। जबकि घायलों में साक्षी, रोहित नाथ(37), विपशना ठाकुर(36), पल्लवी झाकिया(27), रुशम पारेख(21), उत्सव श्राफ(26), दीप श्राफ(31), प्रतीक ठाकुर(28), नील दोशी(44), नुपूर जैन(30), अक्षिता दोशी (38), सिद्धार्थ श्राफ, हेमांग झाकिया, रोहण सोनी(22), अभिषेक देवेन्द्र कोठारी(22), जील राणा (21), यशा गाडा(22), जनखाना गाला(21), सरोजिनी शर्मा हैं। इनमें से कई को परिवार वाले निजी अस्पताल लेकर गए हैं।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई पब हादसा : आग लगते ही भाग निकला था होटल मैनेजर समेत पूरा स्टाफ
दैनिक भास्कर हिंदी: सुहागरात पर जेठ ने किया रेप और सुबह देर से उठने पर 3 तलाक, पढ़ें 10 ऐसे केस
दैनिक भास्कर हिंदी: हर दिन मिल रहे 90 लाख, बांटना है 43 करोड़, बैंकों के चक्कर लगा रहे किसान
दैनिक भास्कर हिंदी: कुमार विश्वास को लेकर दो पक्षों में बंटी पार्टी, राज्यसभा पर फंस गई 'AAP'?