- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Karnataka CM proposes to reduce the session to 3 days
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने सत्र को घटाकर 3 दिन करने का दिया प्रस्ताव

हाईलाइट
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने सत्र को घटाकर 3 दिन करने का दिया प्रस्ताव
बेंगलुरु, 21 सितंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को संकेत दिया कि कोविड-19 महामारी के कारण राज्य सत्र को 8 दिन से घटाकर 3 दिन का करने पर विचार कर रहा है।
येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा कि 60 से अधिक विधायकों का परीक्षण पॉजिटिव आ चुका है इसलिए हमें सत्र के दिनों की संख्या को 8 से घटाकर 3 करने के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा, हम इस मुद्दे पर व्यापार सलाहकार समिति में चर्चा करेंगे और हम इस मामले पर अपने विरोधी दल के नेताओं को समझाने की कोशिश करेंगे।
इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त देते हुए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा कि विधानसभा सत्र को घटाना लोकतंत्र की हत्या करना है। उन्होंने सवाल उठाया, क्या हमें प्रत्येक बिल पर चर्चा करने के लिए कम से कम दो घंटे की जरूरत नहीं है?
इस दौरान विपक्षी दल सत्र को कम से कम 8 दिन तक और चलाने की मांग पर अड़ा रहा।
इसे लेकर कर्नाटक के नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने चुटकी ली कि विपक्ष केवल उसी सूरत में सत्र के दिनों के कटौती करने के लिए सहमत होगा जबकि सत्तारूढ़ दल भाजपा अपने सभी 32 बिलों को वापस ले ले।
उन्होंने कहा, उन्हें सभी बिल वापस लेने दें तो फिर हम इस बारे में सोच सकते हैं। यदि वे सभी बिल को सदन में लाते हैं तो विपक्ष सत्र में 2 हफ्ते का विस्तार करने की मांग करेगा। मैं मानता हूं कि कोरोना मामले बढ़ रहे हैं और हमारे कुछ विधायक उपस्थित नहीं हैं। लेकिन बात केवल दिनों की संख्या कम करने की नहीं है।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा, सत्तारूढ़ पार्टी कई विवादास्पद बिल पेश कर रही थी और वे इस पर चर्चा नहीं चाहते हैं। लिहाजा वे अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए महामारी का उपयोग करना चाहते हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
एसडीजे-एसकेपी
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आगरा: कोरोना मामलों में वृद्धि के बीच 188 दिन बाद खुला ताजमहल
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल पुलिस को मिल सकती है पहली महिला प्रमुख
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र में 2022 तक 12734 मेगावाट हो जाएगी बिजली उत्पादन क्षमता
दैनिक भास्कर हिंदी: राज्यसभा में जो कुछ हुआ, गलत हुआ : नीतीश
दैनिक भास्कर हिंदी: कानूनों की आड़ में किसानों की मजबूरी का फायदा उठा रहे थे गिरोह: प्रधानमंत्री