- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- karnataka political crisis Updates, MLAs Moved from Mumbai to Goa, Kumaraswamy Govt, Decision on resignations
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: बैठक में शामिल नहीं हुए कांग्रेस के 10 MLA, इस्तीफे पर फैसला बाकी
हाईलाइट
- कर्नाटक में गहराया राजनीतिक संकट
- गोवा की बजाय मुंबई में ही गुप्त स्थान में रुके हैं बागी विधायक
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में लगातार राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। विधायकों के इस्तीफे के बाद से राज्य में लगातार राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है। इस बीच कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के. रमेश कुमार पर आज (9 जुलाई) हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। स्पीकर विधायकों के इस्तीफों पर आज फैसला लेंगे। वहीं सभी बागी विधायक बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे हैं। इस्तीफा देने वाले सभी 15 विधायक फिलहाल मुंबई में गुप्त स्थान पर रुके हुए हैं। मुंबई में डेरा जमाए हुए कांग्रेस विधायक पुणे में शिफ्ट होने वाले थे, जिसे बाद में बदलकर गोवा कर दिया गया, लेकिन अब वह वापस मुंबई में ही एक अज्ञात स्थान पर रुके हुए हैं।
दरअसल कांग्रेस और जेडीएस के 13 विधायकों ने इस्तीफा देकर कर्नाटक की गठबंधन सरकार की कुर्सी हिला दी। इसके बाद फिर दो निर्दलीय विधायकों एच नागेश और आर शंकर ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर और झटका दे दिया। ऐसे में इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या 15 हो गई है। दोनों निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है। मंगलवार को इन सभी 15 विधायकों के इस्तीफे पर स्पीकर फैसला लेंगे।
Karnataka: Congress's CLP meeting underway at Vidhana Soudha in Bengaluru. pic.twitter.com/PfzGq0YYFx
— ANI (@ANI) July 9, 2019
वहीं सरकार को बचाने में जुटी कांग्रेस ने अपने विधायक दल की विधानसौदा में बैठक बुलाई। बेंगलुरू में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता सिद्धारमैया, प्रियांक खडगे सहित कई नेता विधान सौदा (विधानसभा) पहुंचे। बैठक के बाद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बताया, जिन दस विधायकों ने इस्तीफा दिया है, वो शामिल नहीं हुए। हमने सभी विधायकों को सेशन अटेंड करने को कहा है, हर किसी को नोटिस दे दिया है। जिन विधायकों ने बैठक में हिस्सा लिया है, वो पार्टी के साथ हैं।
Karnataka Assembly Speaker, KR Ramesh Kumar on resignation of Karnataka MLAs: The clause says if the Speaker is convinced that the resignations are voluntary & genuine he can accept otherwise...I don't know, I am not a well-read man. I have to see... #Karnataka https://t.co/KXxHkUsfYf
— ANI (@ANI) July 9, 2019
सिद्धारमैया ने कहा, बीजेपी की आदत है सरकार को अस्थिर करने की। यह अलोकतांत्रिक है, लोगों ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए जनमत नहीं दिया है। लोगों ने हमें ज्यादा वोट दिया है। कांग्रेस और जेडीएस मिलकर 57 फीसदी वोट लेकर आएं हैं।
Siddaramaiah: K'taka Congress is seeking disqualification of members for their anti-party activity.They colluded with BJP.I request them to come back&withdraw their resignation.We've decided to file petition before speaker to disqualify them&request him to not accept resignation. pic.twitter.com/tcYrYNu0Ri
— ANI (@ANI) July 9, 2019
स्पीकर के.रमेश कुमार भी विधानसभा पहुंच चुके हैं। आज वह विधायकों के इस्तीफे पर फैसला ले सकते हैं। कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने इस संकट पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, जिस भी विधायक को इस्तीफा देना होगा, उन्हें मेरे पास आना होगा। अगर पोस्टल सर्विस से ही इस्तीफे मंजूर होंगे, तो यहां पर मेरा क्या काम है। उन्होंने कहा, इसके लिए कोई समय की पाबंदी नहीं है। मैं नियमों के अनुसार ही फैसला लूंगा।
Congress MPs Adhir Ranjan Chowdhury and K Suresh have given adjournment motion notice in Lok Sabha over political situation in Karnataka. pic.twitter.com/VqihN37z56
— ANI (@ANI) July 9, 2019
कर्नाटक में राजनीतिक हालात पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। सियासी उठापटक के बीच बीजेपी कर्नाटक में अपनी सरकार बनाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है। बीजेपी नेता मुरुगेश निरानी, उमेश कट्टी, जेसी मधुस्वामी और के रत्न प्रभा येदियुरप्पा के घर पहुंचे हैं।
Bengaluru: BJP leaders Murugesh Nirani, Umesh Katti, JC Madhuswamy and K Ratna Prabha arrive at BS Yeddyurappa's residence. #Karnataka pic.twitter.com/Ap8Yt0KZim
— ANI (@ANI) July 9, 2019
बीजेपी नेता शोभा करंदलजे ने कहा, अब हमारे पास कांग्रेस-जेडीएस से ज्यादा विधायक हैं। हमारे पास 107 विधायक हैं और उनके पास 103। मुझे लगता है अब राज्यपाल को बीजेपी को सरकार बनाने के लिए बुलाने का निर्णय करना चाहिए।
Shobha Karandlaje, BJP: Now our strength is more than Congress-JD(S) MLAs. We are almost 107, they have fallen to 103. I think Governor can take the decision to call BJP to form the govt. #Karnataka pic.twitter.com/2ySJk32M8n
— ANI (@ANI) July 9, 2019
कर्नाटक की सियासत को लेकर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कह रहे हैं उनकी पार्टी का इसमें कोई लेना देना नहीं है, यही बात येदियुरप्पा कह रहे हैं, लेकिन वो साथ में अपने पीए को मंत्री को लेने भी भेज रहे हैं।
DK Shivakumar, Congress: Mr Rajnath Singh is telling that 'we are nowhere bothered, we are not interested, we don't know about this' (political situation in Karnataka). BS Yeddyurappa is also saying the same, but he is sending his PA to pick up all our Ministers. #Karnataka pic.twitter.com/WEhaap5Lrx
— ANI (@ANI) July 9, 2019
कर्नाटक में प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष दिनेश गुंडू गठबंधन बरकरार रखने के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे भरोसा है हमारी गठबंधन सरकार बनी रहेगी।
Karnataka Congress President Dinesh Gundu Rao: I am confident that the govt will survive & govt will stay. That I am confident about. #Karnataka pic.twitter.com/NipVEACmUj
— ANI (@ANI) July 9, 2019
कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार को बचाने के लिए दोनों पार्टियों ने सोमवार को बड़ा सियासी दांव चला। गठबंधन सरकार में कांग्रेस के सभी 22 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। कुछ देर बाद जेडीएस के 10 मंत्रियों ने भी इस्तीफा दिया। अब नए सिरे से कैबिनेट का गठन होगा। मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा, सब ठीक है, सरकार ठीक से चलेगी। वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, बहुमत बीजेपी के साथ है।
बता दें कि, कांग्रेस के 78 में से 10 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है, जेडीएस के 37 में से 3 विधायकों ने इस्तीफा दिया है। दोनों निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया। पहले कुमारस्वामी सरकार के पास 118 विधायकों का समर्थन था, अब ये घटकर 103 हो गया है।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय को मिला बेस्ट फिजियो रिसर्च एक्सिलेंस यूनिवर्सिटी अवार्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल को हाल ही में आयोजित द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय फिजियोथेरेपी कांफ्रेंस फिजियो एक्सिलेंस 2023 में ‘‘बेस्ट फिजियो रिसर्च एक्सिलेंस यूनिवर्सिटी’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड हुजूर से निर्वाचित विधायक माननीय श्री रामेश्वर शर्मा जी के हाथों विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अविनाश सिंह ने लिया। इस मौके पर डॉ. अविनाश ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में अनुसंधान एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली से विद्यार्थियों को शिक्षित कर रहा है। यह अवार्ड हमें और हमारे विद्यार्थियों को रिसर्च के क्षेत्र में नये आयाम रचने के लिये सदैव प्रेरित करता रहेगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अविनाश को ‘बेस्ट एकेडीमिशियन अवार्ड’, डॉ. मेघा सिंह एवं डॉ. भारती डेहरिया को ‘सिग्निफिकेंट कन्ट्रीब्यूशन अवार्ड’ एवं डॉ. रीता आर्या को ‘यंग अचीवर्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। इस कांफ्रेंस में 24 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं ने 600 से अधिक शोधार्थियों से अपने अनुभव साझा किये।
विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ अदिती चतुर्वदी वत्स, कुलपति डॉ. ब्रम्हप्रकाश पेठिया और कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विभाग को बधाई दी।
भोपाल: सेक्ट कॉलेज की एनएसएस यूनिट का सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेक्ट महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम नरेला हनुमंत में किया जा रहा है। शिविर के तृतीय दिवस में स्वयंसेवकों ने सुबह उठकर प्रभात फेरी की, उसके पश्चात योग व्यायाम और पीटी करके शारीरिक स्वास्थ्य और रन फॉर यूनिटी करके परियोजना कार्य किया। परियोजना कार्य में ग्राम में भ्रमण कर प्रत्येक व्यक्तियों से बात की और गांव की समस्या को जाना। फिर आसपास की साफ सफाई करते हुए बौद्धिक सत्र के दौरान माननीय मुख्य अतिथि आईसेक्ट के कॉर्पोरेट एचआर सुमित मल्होत्रा द्वारा छात्र एवं छात्राओं को जीवन में मैनेजमेंट और लाइफ को कैसे बैलेंस पर वक्तव्य दिया। उन्होंने बताया कि लाइफ में प्रत्येक चीज की क्या वैल्यू होती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा अलग-अलग संस्कृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और प्रथम द्वितीय और तृतीय दिवस में बच्चों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से सीखा।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल वेब कॉन्फ्रेन्स का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के शिक्षा एवं विधि संकाय और गुरूकुल कांगडी (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय इंटरनेशनल वेब कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया। वेब कॉन्फ्रेन्स ग्लोबल ट्रेंडस इन मार्डन एजूकेशन विषय पर आधारित थी। इस अवसर पर डॉ. कल्याना चक्रवर्थी, विजीटिंग प्रोफेसर, लाईफ स्किल्स कोच एंड फॉउन्डर चेयरमेन- के.ए.एस.एस, हैदराबाद, प्रो. अली अल इस्सा, फुल प्रोफेसर ऑफ क्रिटिकल एप्लाइड लिंग्युस्टिक्स, डिपार्टमेंट ऑफ करिकुलम एंड इंस्ट्रक्शन, कॉलेज ऑफ एजूकेशन, सुल्तान कबूस, यूनिवर्सिटी सल्तनत ऑफ ओमान, प्रो. जी. दामोदर, कुलपति, चैतन्य डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, वारंगल, डॉ. जोसेफ डिसेना दयाग, फेकल्टी, फिलीपींस, सेंटर फॉर प्रिपरेटरी स्टडीज, एस.क्यू.यू और डॉ. किरण मिश्रा, अधिष्ठाता, शिक्षा संकाय आरएनटीयू विशेषरुप से सम्मिलित हुए।
प्रथम दिवस के मौके पर डॉ. कल्याना चक्रवर्थी ने कहा कि शिक्षक वेबीनार में अपने श्रेष्ठ शोध कार्य को प्रस्तुत करते हैं। अतः यहां यह आवश्यकता है कि अपने शोधकार्य को ऑनलाईन प्लेटफार्म पर संरक्षित किया जाये जिससे अन्य पाठक लाभान्वित हो सकें। वहीं प्रो. अली अल इस्सा ने भी अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम में शोध विद्वानों द्वारा शोध पत्रों को प्रस्तुत किया गया।
द्वितीय दिवस पर प्रो. जी. दामोदर ने कोर्स डिजाइन एवं डिजीटल मटेरियल्स पर अपना उद्बोधन दिया। उन्होने कक्षा कक्ष में उपयोग होने वाले सभी डिजीटल मटेरियल्स की चर्चा की। साथ-ही-साथ उन्होंने सामान्य शिक्षक और अच्छे शिक्षकों की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। वहीं डॉ. जोसेफ डिसेना दयाग ने नवीनतम सॉफ्टवेयर एवं तकनीकों पर अपने विचार साझा किये।
इस दौरान शोधार्थियों द्वारा शोधपत्रों को प्रस्तुत किया गया। प्रो. (डॉ.) ब्रजेश कुमार शर्मा, आरएनटीयू ने कॉन्फ्रेन्स के क्रियाकलापों को संक्षेप में प्रस्तुत किया। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इन दोनों दिवसों में 70 शोधपत्र प्राप्त हुए। उनमें से 30 शोधपत्रों को प्रस्तुतीकरण के लिये चयन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर डॉ. नाईस जमीर, विभागाध्यक्ष, विधि संस्था ने वेब कॉन्फ्रेन्स में सम्मिलित शिक्षकों, शोध विद्वानों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. किरण मिश्रा, अधिष्ठाता, शिक्षा संकाय आरएनटीयू ने कॉन्फ्रेन्स के सभी मुद्दों पर प्रकाष डाला। डॉ. रेखा गुप्ता, प्राध्यापक, शिक्षा विभाग आरएनटीयू ने कॉन्फ्रेन्स में सहयोग प्रदान किया। अंत में डॉ. पूजा चतुर्वेदी, प्राध्यापक, प्रबंधन संकाय एवं उप कुलसचिव (अकादमिक) और डॉ. नीलेश शर्मा, प्राध्यापक एवं अधिष्ठाता, विधि संस्था आरएनटीयू ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद प्रस्तुत किया।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: कांग्रेस से रूठे रोशन बेग का ऐलान, जल्द थामेंगे BJP का दामन
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक मामले में शिवसेना की भाजपा को नसीहत- लोगों को अपनी जागीर मत समझो
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार को कोई खतरा नहीं : कमलनाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक में सियासी संकट, देवगौड़ा बोले- सिद्धारमैया के सीएम बनने में आपत्ति नहीं