कार्ति चिदम्बरम की गिरफ्तारी पर 20 मार्च तक रोक, CBI कस्टडी 3 दिन के लिए बढ़ी

Karti Chidambaram, Accused Of Corruption, Gets Reprieve From Court
कार्ति चिदम्बरम की गिरफ्तारी पर 20 मार्च तक रोक, CBI कस्टडी 3 दिन के लिए बढ़ी
कार्ति चिदम्बरम की गिरफ्तारी पर 20 मार्च तक रोक, CBI कस्टडी 3 दिन के लिए बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। INX मीडिया केस में गिरफ्तार किए गए कांग्रेस लीडर और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की CBI हिरासत तीन दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को 12 मार्च तक की CBI हिरासत में भेजा है। बता दें कि कार्ति चिदंबरम को 6 मार्च को कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद उनकी हिरासत 9 मार्च तक बढ़ा दी गई थी। वहीं शुक्रवार को ही दिल्ली हाईकोर्ट ने कार्ति चिदंबरम की पिटिशन पर सुनवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर 20 मार्च तक के लिए रोक लगा दी है। दरअसल, कार्ति चिदंबरम ने गुरुवार को हाईकोर्ट में पीटिशन दाखिल की थी जिसमे उन्होंने कहा था कि सीबीआई रिमांड के खत्म होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) उन्हें गिरफ्तार कर सकता है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 20 मार्च को होगी।

भास्करन को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी
वहीं इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली की एक कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) एस. भास्कररमन को एक बार फिर 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। कार्ति चिदंबरम के चार्टेड अकाउंटेंट (CA) एस भास्कररमन को ED ने 16 फरवरी को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। भास्कररमन को भी INX मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने भास्करन को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी पर भेज दिया था। 

अब तक 9 दिन की कस्टडी में जा चुके हैं कार्ति
कार्ति को 28 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उसी दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने कार्ति को 1 दिन की CBI कस्टडी के लिए भेज दिया। इसके बाद अगले दिन कार्ति फिर कोर्ट में पेश हुए। CBI ने 14 दिन की रिमांड की मांग की, जिसे कोर्ट ने घटाकर 5 दिन कर दिया। बाद में 6 मार्च को कार्ति को फिर कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने कार्ति को फिर 3 दिन की कस्टडी में भेज दिया।

इंद्राणी बोली- कार्ति ने 10 लाख डॉलर मांगे
इससे पहले INX मीडिया की डायरेक्टर रहीं इंद्राणी मुखर्जी ने कार्ति को 10 लाख डॉलर देने की बात कही है। एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, इंद्राणी ने अपने बयान में कहा है कि "वो और उनके पति पीटर मुखर्जी तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के कहने पर कार्ति से मिले थे। उनकी मुलाकात दिल्ली के एक होटल में हुई जहां कार्ति ने उनसे रिश्वत के तौर पर 10 लाख डॉलर की डिमांड की थी।"

28 फरवरी को हुई है कार्ति की गिरफ्तारी
कार्ति चिदंबरम को INX मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 28 फरवरी को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। कार्ति 28 फरवरी को ही लंदन से लौटे थे और उन्हें एयरपोर्ट पर ही CBI ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसी दिन उन्हें पाटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां कार्ति को 1 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। इसके बाद कार्ति को 5 दिन की रिमांड पर और भेज दिया गया था।

कार्ति पर क्या हैं आरोप? 
इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने मई 2017 में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मई 2017 में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था। कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने अपने पिता के पॉवर का गलत इस्तेमाल कर कंपनियों को फायदा पहुंचाया और उसके एवज में फंड लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्ति ने साल 2007 में मुंबई की INX मीडिया कंपनी को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) की मंजूरी दिलाने में मदद की। इसके बाद INX को 305 करोड़ रुपए मिले और इसके बदले में कार्ति को 10 लाख डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपए) दिए गए। उस दौरान उनके पिता पी. चिदंबरम यूपीए सरकार में वित्त मंत्री थे। FIPB की मंजूरी मिलने के बाद INX मीडिया और कार्ति की कंपनियों के बीच 3.5 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ। बता दें कि INX मीडिया कंपनी के मालिक पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी हैं, जो अपनी बेटी शीना बोरा के मर्डर के आरोप में जेल में बंद हैं। 

Created On :   9 March 2018 4:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story