केजरीवाल का IAS अफसरों को आश्वासन- काम पर लौटिए, हम देंगे सुरक्षा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने तीन मंत्रियों के साथ विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 7 दिनों से धरने पर बैठे हैं। इन मांगों में दिल्ली में हड़ताल पर गए IAS अधिकारियों को काम पर लौटने का निर्देश दिया जाने की मांग भी शामिल है। अपनी इस मांग को लेकर AAP ने दिल्ली में रविवार शाम को एक विरोध मार्च भी निकाला था। धरने और विरोध मार्च के बीच रविवार को IAS अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा देकर उनसे काम पर लौटने की अपील की है।
अधिकारियों की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मुझे बताया गया है कि आईएएस ऑफिसर्स असोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। मैं उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि मैं अपनी क्षमता और मौजूदा संसाधन के तहत उन्हें सुरक्षा सुनिश्चित करूंगा। यह मेरी जिम्मेदारी है। मैंने इससे पहले भी कई अधिकारियों को यह भरोसा दिलाया है जो निजी रूप से मुझसे मिलने आए थे। मैं आज इसे फिर दोहरा रहा हूं।"
My appeal to my officers of Delhi govt .... pic.twitter.com/YQ02WgaAtd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 17, 2018
अधिकारी मेरे परिवार का हिस्सा
केजरीवाल ने कहा, "अधिकारी मेरे परिवार का हिस्सा है। मैं उनसे अपील करता हूं कि वह चुनी हुई सरकार का बहिष्कार करना बंद करें और मंत्रियों के साथ मीटिंग, मैसज और कॉल का जवाब और फिल्ड इन्सपेक्शन में उन्हें ज्वाइन करें। बिना किसी दबाव और डर के उन्हें काम करना चाहिए। उन्हें किसी भी दबाव में नहीं आना चाहिए, चाहे ये दबाव राज्य सरकार, केंद्र सरकार या फिर किसी राजनीतिक दल का हो।"
CS पर हमले के बाद डर का माहौल
बता दें कि रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईएएस अधिकारियों ने कहा था कि चीफ सेक्रटरी पर हमले के बाद से डर का माहौल है। अधिकारियों ने कहा था, "चीफ सेक्रटरी के साथ 19-20 फरवरी की दरमियानी रात जो कुछ हुआ, उसके बाद से हम डरे हुए हैं। चीफ सेक्रटरी रात 12 बजे मीटिंग अटेंड करने गए थे। क्या वह कोऑपरेट नहीं कर रहे थे? ऐसा किसी भी अधिकारी के साथ हो सकता है। हम लंच ब्रेक के बाद 5 मिनट का मौन रखकर उस घटना का विरोध और चीफ सेक्रटरी के प्रति अपना समर्थन जताते हैं, ताकि हमें वह डरावना वाकया याद रहे।"
Created On :   17 Jun 2018 11:10 PM IST