केंद्रीय विद्यालय के टॉपर अभय नायक ने हासिल किए 99.4 प्रतिशत अंक
- केंद्रीय विद्यालय के टॉपर अभय नायक ने हासिल किए 99.4 प्रतिशत अंक
नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय विद्यालय के छात्र अभय नायक ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही अभय नायक केंद्रीय विद्यालय के ऑल इंडिया टॉपर घोषित किए गए हैं।
15 वर्षीय अभय नायक ओडिशा में संबलपुर के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते हैं। सीबीएसई द्वारा ली गई 10वीं की बोर्ड की परीक्षाओं में अभय नायक ने 500 में से 497 अंक हासिल किए। इसके साथ ही अभय नायक ने 10वीं के परीक्षा परिणामों में इस वर्ष का कीर्तिमान स्थापित किया है। वह सभी 1168 केंद्रीय विद्यालयों में टॉप पर हैं।
स्कूलों के कीर्तिमान में भी केंद्रीय विद्यालय ने बाजी मारी है। केंद्रीय विद्यालय के 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए 99.22 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा, देशभर के 1168 केंद्रीय विद्यालयों के 94,498 छात्र 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 93,774 छात्र इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालयों में भी 10वीं के नतीजे शानदार रहे। यहां 98.66 प्रतिशत छात्र 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं। केंद्रीय विद्यालयों के 1168 स्कूलों में से 846 स्कूलों में 10वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है।
दिल्ली की बात करें तो यहां राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय सूरजमल विहार में पढ़ने वाले पृथ्वी सिंह राठौर ने 97 प्रतिशत अकों के साथ इस स्कूल श्रेणी में टॉप किया है। इस स्कूल के चार और छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।
इसी तरह सिविल लाइन स्थित सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ने वाले तनिष्क नेगी गणित में 100 में से 100 नंबर लाने में कामयाब रहे।
सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में रांची के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा अनन्या सिंह ने गणित और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जबकि कंप्यूटर में उन्हें 98 प्रतिशत अंक मिले हैं।
नोएडा के नादर स्कूल के छात्र आरव मोदी ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। उन्हीं के स्कूल के छात्र अंश वाष्र्णेय ने 97 प्रतिशत। गुरुग्राम की भावना ने 97.6 प्रतिशत और गुरुग्राम की ही सुहानी ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
-- आईएएनएस
Created On :   15 July 2020 7:31 PM IST