केरल के मुख्यमंत्री परिवार संग बने किसान
By - Bhaskar Hindi |22 April 2020 1:00 PM IST
केरल के मुख्यमंत्री परिवार संग बने किसान
तिरुवनंतपुरम, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने राज्रू के लोगों से आह्वान किया कि लोग किसी न किसी तरह के कृषि कार्य से गंभीरता के साथ जुड़ना शुरू करें। इस आह्वान के चंद घंटे बाद खुद मुख्यमंत्री ने आगे आकर पहल की और खेती के काम किए।
मुख्यमंत्री बुधवार सुबह, अपनी पत्नी कमला और बेटे विवेक के साथ पौधे लगाते हुए देखे गए। जैसा कि उन्होंने लोगों को मंगलवार रात अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में करने को बोला था।
उन्होंने यह आह्वान इसलिए किया कि अगर कोरोनावायरस के कारण स्थिति खराब होती है, तो कम से कम लोगों के पास खाने के लिए भोजन की व्यवस्था होनी चाहिए।
विजयन ने यहां अपने सरकारी आवास क्लिफ हाउस में एक टैपिओका स्टिक और सेम की एक हाइब्रिड किस्म के पौधे लगाए।
Created On :   22 April 2020 6:30 PM IST
Next Story