नन रेप केस: बिशप ने छोड़ा पद, 19 सितंबर को पूछताछ करेगी पुलिस

Kerala Nun Rape case: bishop Franco Mulakkal resigned from his post
नन रेप केस: बिशप ने छोड़ा पद, 19 सितंबर को पूछताछ करेगी पुलिस
नन रेप केस: बिशप ने छोड़ा पद, 19 सितंबर को पूछताछ करेगी पुलिस
हाईलाइट
  • जांच पूरी होने तक डिप्टी बिशप को मिली बिशप की जिम्मेदारी
  • नन ने इस मामले में वेटिकन से हस्तक्षेप करने की मांग की है
  • बढ़ते दबाव के बाद पुलिस ने किया बिशप से पूछताछ का फैसला

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल में नन से दुष्कर्म मामले में आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने अपना पद छोड़ दिया है। पुलिस की जांच पूरी होने तक ये जिम्मेदारी डिप्टी बिशप को दी गई है। बिशप मुलक्कल ने कहा, "जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, मैं मैथ्यू कोक्कणम को प्रांत के बिशप की जिम्मेदारी सौंपकर जा रहा हूं। अब मैं सब भगवान के ऊपर छोड़ रहा हूं। बिशप मुलक्कल को 19 सितंबर को जांच दल के सामने पेश होना है। बता दें कि पुलिस ने पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस बिशप को भेजा है।

 

 


बता दें कि बढ़ते दबाव के बाद पुलिस ने बिशप से पूछताछ करने का फैसला किया है। यह निर्णय एर्नाकुलम इलाके के आईजी साखरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। इससे पहले नन ने इंसाफ के लिए ईसाइयों की सर्वोच्च संस्था वेटिकन से हस्तक्षेप की मांग की थी। नन ने वेटिकन के भारतीय प्रतिनिधि जियमबटिस्टा दिक्वात्रो को खत लिखा था। खत में मामले की जांच कराने की मांग के साथ बिशप फ्रैंको को पद से हटाने की दरख्वास्त की गई थी। नन ने लिखा था कि चर्च ने सच्चाई के प्रति आंखें क्यों बंद कर रखी हैं? जबकि उन्होंने सच्चाई सामने लाने का काम किया है। नन ने यह खत 8 सितंबर 2018 को लिखा है। सात पन्नों के खत में नन ने लिखा है कि चर्च की चुप्पी से मैं अपमानित महसूस कर रही हूं। नन ने बिशप द्वारा 13 बार यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।

 

Created On :   15 Sep 2018 10:15 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story