कोविड-19 : भारतीय-अमेरिकी कलाकार मदद के लिए आया आगे

Kovid-19: Indian-American artist came forward to help
कोविड-19 : भारतीय-अमेरिकी कलाकार मदद के लिए आया आगे
कोविड-19 : भारतीय-अमेरिकी कलाकार मदद के लिए आया आगे
हाईलाइट
  • कोविड-19 : भारतीय-अमेरिकी कलाकार मदद के लिए आया आगे

शिकागो, 18 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका में कोविड-19 महामारी के बीच यहां के सुपरमार्केट में लोग ब्रेड और टॉयलेट पेपर के आखिरी रोल के लिए लड़ रहे हैं। ऐसे में भारतीय अमेरिकी कलाकार सैयद रहमान नेकी के मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

मॉर्डन आर्ट वॉल नामक आर्ट गैलरी के संचालक रहमान ने अपने इंस्टाग्राम पर राशन और आवश्यक चीजें, दवाइयां प्राप्त करने में मदद की पेशकश की है।

अमेरिकन बाजार ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, उनके पोस्ट ने देशभर के लोगों पर गहरा प्रभाव छोड़ा है, जिसके बाद कई लोगों ने पोस्ट के माध्यम से मदद की पेशकश की है।

अपनी शुरुआत को लेकर रहमान ने कहा, एक व्यक्ति के तौर पर और एक कंपनी के तौर पर हम हमेशा से मदद करने को लेकर विचारशील रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, भारत में दिल्ली दंगों के पीड़ितों के लिए हमने बीते सप्ताह 11,000 डॉलर एकत्र किया था।

वहीं उनका कोविड-19 शुरुआत फेसबुक पर एक समूह द्वारा चलाए जा रहे मदद से प्रभावित है। यह समूह जरूरतमंदों को राशन ले जाने और घर पर डिलीवर करने की पेशकश करता है।

रहमान ने कहा, हमनें भी पेशकश के साथ आगे आने का फैसला किया, कि जिन लोगों को घरों में सामानों की जरूरत है, हम उनकी मदद करेंगे।

उन्होंने आगे कहा, हमारे आसपास ऐसे कई बुजुर्ग और कमजोर लोग हैं, जिनके एक फोन पर हमारी टीम उनके पास पहुंच रही है।

रहमान मूल रूप से भारत के हैदराबाद के निवासी हैं।

Created On :   18 March 2020 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story