दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड संक्रमित अहमद पटेल की हालत स्थिर

November 17th, 2020

हाईलाइट

  • कोविड संक्रमित अहमद पटेल की हालत स्थिर

नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। कोविड संक्रमित होने के एक माह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद, कांग्रेस नेता अहमद पटेल का गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।

सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि उनके ऑक्सीजन स्तर पर निगरानी रखी जा रही है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

रविवार को उनके बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा था, मेरे पिता कुछ सप्ताह पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे और आगे के इलाज के लिए उन्हें गुरुग्राम के मदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है और वह लगातार मेडिकल निगरानी में हैं। मैं इस हैंडल से आपको अपडेट दूंगा।

आरएचए/एएनएम

खबरें और भी हैं...