राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद कोविंद का भावुक भाषण, पीएम मोदी की बधाई रही सबसे खास

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद कोविंद का भावुक भाषण, पीएम मोदी की बधाई रही सबसे खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के 14वें राष्ट्रपति चुने जाने के बाद रामनाथ कोविंद ने आम जनता के लिए अपने सम्बोधन में कहा कि संविधान की रक्षा और संविधान की मर्यादा को बनाए रखना उनका कर्तव्य है और वे सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना से काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने अपने बचपन के दिनों को भी याद किया। उन्होंने अपने भावुक भाषण में खुद को देश के किसानों और मजदूरों के समक्ष खड़ा करते हुए कहा कि रामनाथ कोविंद उनका प्रतिनिधि बनकर राष्ट्रपति भवन जा रहा है।

कोविंद ने कहा, 'सुबह से बारिश हो रही है। बारिश का मौसम मुझे बचपन के उन दिनों की याद दिलाता है जब मैं पैतृक गांव में रहता था। घर कच्चा था और हमारी फूस की छत से पानी टपकता था। हम भाई-बहन दीवार के सहारे खड़े होकर बारिश बंद होने का इंतजार करते थे। आज भी जब बारिश हो रही है तो न जाने हमारे देश में ऐसे कितने ही रामनाथ कोविंद होंगे जो बारिश में भीग रहे होंगे, खेती कर रहे होंगे और शाम को रोटी मिल जाए इसके लिए मेहनत में लगे होंगे। मैं उन सभी से कहना चाहता हूं कि रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में उनका प्रतिनिधि बनकर जा रहा है।'

कोविंद ने आगे कहा, 'जिस पद का गौरव डॉ. राजेंद्र प्रसाद से लेकर प्रणव मुखर्जी जैसे विद्वानों ने बढ़ाया उस पद पर रहना मेरे लिए गौरव की बात है। मुझे यह जिम्मेदारी दिया जाना देश के ऐसे हर व्यक्ति के लिए संदेश भी है जो ईमानदारी और प्रामाणिकता के साथ अपना काम करता है। इस पद पर चुना जाना ना मैंने कभी सोचा था ना ही ही मेरा लक्ष्य था। राष्‍ट्रपति पद पर मेरा चयन भारतीय लोकतंत्र की महानता का प्रतीक है। मैं देश के लोगों को आश्‍वस्‍त करना चाहता हूं कि सर्वे भवंतु सुखिन: की तरह मैं भी बिना भेदभाव के देश की सेवा में लगा रहूंगा।'

पीएम मोदी की खास बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविंद के साथ अपनी बीस साल पुरानी एक तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद को बधाई देते हुए लिखा कि आपको इस पद की ढेर सारी शुभकामनाएं। पीएम मोदी ने लिखा- 20 साल पहले और आज, आपके साथ जुड़ना मेरे लिये सौभाग्यशाली रहा है। पीएम ने विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार को भी उनके प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी है।

vc

Created On :   20 July 2017 8:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story