आम आदमी पार्टी में अब 'ऐंटी-वाइरस सिस्टम'

Kumar Vishwas meeting with AAP workers in delhi
आम आदमी पार्टी में अब 'ऐंटी-वाइरस सिस्टम'
आम आदमी पार्टी में अब 'ऐंटी-वाइरस सिस्टम'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने पार्टी में ऐंटी-वाइरस लाने की बात कही है। कुमार के मुताबिक ऐंटी-वाइरस का मतलब वो कार्यकर्ता जो पार्टी के अंदर चल रही खामियों को उजागर करेंगे, जो अपने विधायक से असंतुष्ट होने के कारण बताएंगे। कुमार ने कहा ये ऐंटी-वाइरस हमारे कार्यकर्ता ही होंगे जो बताएंगे कि संगठन में कहां दिक्कत हो रही है और विधायक कैसा काम कर रहे हैं?" 

दरअसल कुमार विश्वास ने रविवार को पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं से अलग-अलग ग्रुप में मुलाकात की। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने विधायकों को लेकर अपनी शिकायत कुमार को बताई। कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी "वर्जन-2" लाने की बात कही। कुमार ने बताया कि इसका मतलब नई पार्टी नहीं बल्कि पार्टी को "बैक टु बेसिक" पर लाना है।

उन्होंने कहा, पहले "वर्जन-1 था, रामलीला मैदान में और जंतर-मंतर पर पार्टी की लॉन्चिंग, जब हमने कहा था कि हम छोटे से छोटा फैसला कार्यकर्ता की बजाए मतदाता से पूछकर करेंगे, जब हमने टिकट देते वक्त पहली बार कार्यकर्ताओं को पंजीकृत किया, कार्यकर्ताओं की वोटिंग के आधार पर टिकट दिया, हमने कहा था कि कैरक्टर, क्रिमिनल बैकग्राउंड, करप्शन पर कोई समझौता नहीं होगा।" 

"वर्जन-1 था का मतलब उन्होंने बताया कि यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हम धर्म, जाति की राजनीति नहीं करेंगे। इस बीच में हम इससे थोड़ा भटके हैं। कब-कब? यह बताने की जरूरत नहीं क्योंकि यह मेरी पार्टी के अंदर का मामला है।" 

वाइरस के बारे में कुमार ने कहा कि, "वाइरस यह है कि जब हम रामलीला मैदान से चले थे तो 5 लाख थे, इस बार जब हम रामलीला मैदान में थे तो 5 हजार कुर्सियां थीं। बहुत लोग हमसे छूट गए, बहुत रूठ गए।"

कुमार ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि, "हम और अरविंद साथ हैं, हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है, जो बात मैंने पार्टी स्थापना दिवस पर दिल्ली के रामलीला मैदान पर कही वही बात फिर केजरीवाल ने भी अपने भाषण में दोहराया।" कुमार ने कहा, "मेरे भाषण में मैंने कहा था कि पहले देश को, फिर दल को और फिर नेता को रखो। अरविंद ने मेरे बाद अपने भाषण में इसे दोहराया। अरविंद ने बहुत संजीदगी के साथ पार्टी के लोगों को संदेश दिया है कि हम जहां से चले थे वहीं लौटना है।" 

Created On :   3 Dec 2017 5:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story