कुमारस्वामी ने निभाया वादा, किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्जा माफ
- मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपनी सरकार का पहला बजट पेश करते हुए 2 लाख रुपए तक की कर्जमाफी का ऐलान किया।
- इस फैसले से सरकार के खजाने पर 34 हजार करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।
- कर्नाटक की JDS-कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला लिया है।
डिजिटल डेस्क, बैंगलुरू। कर्नाटक की JDS-कांग्रेस सरकार ने अपना वादा निभाते हुए किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपनी सरकार का पहला बजट पेश करते हुए 2 लाख रुपए तक की कर्जमाफी का ऐलान किया। विधानसभा में बजट पेश करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि पहले चरण में 31 दिसंबर 2017 तक के कृषि लोन माफ किए जाएंगे। इस फैसले से सरकार के खजाने पर 34 हजार करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।
जिन किसानों ने समयसीमा के अंदर कर्ज चुका दिए हैं, उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर चुकाई गई राशि या 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। कुमारस्वामी ने कहा कि किसानों को नया कर्ज लेने में मदद करने के लिए सरकार डिफॉल्टिंग अकाउंट्स से एरियर खत्म कर देगी, ताकि क्लियरेंस सर्टिफिकेट आसानी से मिल सके।
I have decided to limit the loan amount to Rs 2 lakhs. Due to this crop loan wiaver scheme, farmers will get the benefit of Rs 34,000 crore: HD Kumaraswamy while presenting the budget in Vidhana Soudha pic.twitter.com/CKeVaXv9Yx
— ANI (@ANI) July 5, 2018
I have decided to waive all defaulted crop loans of farmers up to 31 Dec 2017 in the first stage. Farmers who repaid the loan within time,as an encouragement to the non defaulting farmers, I have decided to credit the repaid loan amount or Rs 25000 whichever is less: Karnataka CM pic.twitter.com/VeRUhM3DT5
— ANI (@ANI) July 5, 2018
किसानों को राहत, लेकिन पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाया
कुमारस्वामी सरकार ने जहां किसानों को राहत दी है, वहीं पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ा दिया है। पेट्रोल पर टैक्स 30 से बढ़ाकर 32 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं डीजल पर टैक्स 19 से बढ़ाकर 21 फीसदी कर दिया गया है। जिसके बाद पेट्रोल के दाम 1.14 रुपए प्रति लीटर बढ़ जाएंगे, वहीं डीजल के दाम में 1.12 रुपए प्रति लीटर का इजाफा होगा।
I propose to increase the rate of tax on petrol from the present 30% to 32% and diesel from 19% to 21%, so petrol price will be increased by Rs.1.14/ltr and diesel by Rs 1.12/ltr: Karnataka CM HD Kumaraswamy while presenting the budget pic.twitter.com/9VqBhtEkGU
— ANI (@ANI) July 5, 2018
कल राहुल गांधी ने जताया था कर्जमाफी के फैसले का भरोसा
On the eve of the Karnataka Budget, I’m confident our Congress-JDS coalition Govt will act on our commitment to waive farmer loans to make farming more profitable.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 4, 2018
This budget is an opportunity for our Govt. to make Karnataka a beacon of hope for farmers all across India.
शुरू की जाएंगी 247 इंदिरा कैंटीन
बजट पेश करते हुए कुमारस्वामी ने ऐलान किया कि सभी जिला मुख्यालयों और तालुकाओं में कुल 247 इंदिरा कैंटीन शुरू की जाएंगी। इसके लिए 211 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
Created On :   5 July 2018 12:32 PM IST