लालकृष्ण आडवाणी का संतरानगरी में जोरदार स्वागत, कल करेंगे रावण दहन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी शुक्रवार रात 9 बजे नागपुर पहुंचे। आडवानी के साथ उनकी बेटी भी नजर आईं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। आडवाणी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शस्त्रपूजन और विजयादशमी उत्सव में शामिल होंगे। पिछले काफी समय से आडवानी BJP में साइड लाइन चल रहे हैं। हाल में BJP के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर प्रहार किया है।
विजयादशमी उत्सव में होंगे शामिल
लालकृष्ण आडवानी भी काफी समय से नाराज बताए जा रहे हैं। संघ के कार्यक्रम में उनके शामिल होने से अनेक कयास भी लगाए जा रहे थे। फिलहाल आडवानी के इस कार्यक्रम में शामिल होने से राजनीतिक विश्लेषकों का ध्यान कार्यक्रम पर लगा है। कार्यक्रम में जालंधर के गुरु रविदास साधुसंत सोसायटी के प्रधान बाबा निर्मलादास प्रमुख अतिथि होंगे।
Created On :   29 Sept 2017 10:50 PM IST