पटना एयरपोर्ट पर लालू और राबड़ी की डायरेक्ट एंट्री बंद

डिजिटल डेस्क, पटना। केन्द्र सरकार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के विशेष अधिकारों को खत्म कर दिया है। अब लालू और राबड़ी अपने वाहन से पटना हवाई अड्डे पर सीधे विमान तक नहीं पहुंच सकेंगे, क्योंकि केंद्र सरकार ने उनके वाहन के सीधे विमान तक पहुंचने की इजाजत को वापस ले लिया है।
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को सीधे एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर जाने की सुविधा मिली हुई थी। केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने इसी विशेष सुविधा को खत्म किया है। बेनामी संपत्तियों से जुड़े मामलों में परिवार के सदस्यों पर लगातार सीबीआई, ईडी की छापेमारी के बीच मंत्रालय ने लालू और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को मिले 'विशेषाधिकार' खत्म कर एक और झटका दिया है।
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व का आदेश केवल पटना हवाई के लिए था, जिसे वापस ले लिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बीसीएएस को एक पत्र लिखकर सूचित किया कि उसने लालू यादव और उनकी पत्नी को सीधे विमान तक पहुंच देने वाले 2009 के अपने फैसले को वापस लेने का निर्णय लिया है। 21 जुलाई को लिखे गए पत्र में बीसीएएस को मंत्रालय के निर्णय को लागू करने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए कहा गया है।
Created On :   22 July 2017 7:48 PM IST