लालू का नीतीश पर निशाना, बोले - पलटू दग़ाबाज़ों को शर्म भी नहीं आती

Lalu Yadav attacks Nitish Kumar on his statement on Mahagathbandhan
लालू का नीतीश पर निशाना, बोले - पलटू दग़ाबाज़ों को शर्म भी नहीं आती
लालू का नीतीश पर निशाना, बोले - पलटू दग़ाबाज़ों को शर्म भी नहीं आती
हाईलाइट
  • नीतीश कुमार के इस बयान पर अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने निशाना साधा है।
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन को लेकर दिए बयान ने सियासत को गर्मा दिया है।
  • लालू यादव ने नीतीश कुमार को दगाबाज बताते हुए कहा है कि ऐसे पलटू दगाबाजों को शर्म भी नहीं आती।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन को लेकर दिए बयान ने सियासत को गर्मा दिया है। नीतीश कुमार के इस बयान पर अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने निशाना साधा है। लालू यादव ने नीतीश कुमार को दगाबाज बताते हुए कहा है कि ऐसे पलटू दगाबाजों को शर्म भी नहीं आती।

लालू यादव ने कहा, "जो आदमी महागठबंधन के वोट से कुर्सी पर बैठा है। जिसने दिनदहाड़े जनादेश की डकैती एवं 11 करोड़ बिहारियों के जनादेश का अपमान किया है वह किस ज़ुबान से महागठबंधन का भविष्य बता रहा है। ऐसे पलटू दग़ाबाज़ों को शर्म भी नहीं आती।"

 

 

बता दें कि बिहार में महागठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़ा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। हमारे सामने उनकी कोई चुनौती नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा था कि NDA की लोकसभा चुनावों में जीत तय है और नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। नीतीश के इस बयान पर तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के नेताओं ने कड़ा एतराज जताया था। 

Created On :   9 Jan 2019 5:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story