LOC पर घुसपैठ की फिराक में बड़ी संख्या में आतंकी - एके भट्ट
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। ये जगजाहिर है कि पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ को अंजाम देता है। इस बीच सेना के एक शीर्ष कमांडर ने बड़ा खुलासा किया है। सेना के कमांडर के मुताबिक नियंत्रण रेखा के पार आतंकी ठिकानों पर बड़ी संख्या में आतंकवादी मौजूद हैं जो कश्मीर में भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसने की ताक में है। इस सूचना के मिलने के बाद सेना और भी ज्यादा अलर्ट हो गई है और आतंकियों की घुसपैठ को कोशिशों का नाकाम करने की कोशिशों में जुटी हुई है।
30 से 40 समूहों में मौजूद हैं आतंकी
श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ए. के. भट्ट ने कहा, ‘हमारे पास जानकारी है कि कई आतंकवादी LOC पर घुसपैठ की ताक में हैं और हमारा मानना है कि बर्फबारी कम होने के कारण इस वर्ष घुसपैठ जल्द शुरू हो जाएगी। लेकिन हम इसे रोकने के प्रयास कर रहे हैं। गोलीबारी की एक वजह यह भी हो सकती है। जब भी पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी होती है, यह तय है कि घुसपैठ के प्रयास भी होते हैं। कुपवाड़ा और तंगधार में भी यही हुआ।’ लेफ्टिनेंट जनरल के मुताबिक नियंत्रण रेखा के पार लेपा घाटी से लेकर मंडाल इलाके तक कई जगहों पर 30 से 40 समूहों में मौजूद आतंकवादी घुसपैठ करने का इंतजार कर रहे हैं। मंडाल इलाका 161 ब्रिगेड, रामपुर के पास है।
सभी मोर्चों पर कार्रवाई का इरादा नहीं
भट्ट ने कहा, ‘हमारा सभी मोर्चे पर कार्रवाई करने का इरादा नहीं है। हमारा बस यह मानना है कि अगर पाकिस्तान किसी भी तरह की आक्रामक कार्रवाई करता है या घुसपैठियों को सीमा के पार घुसाता है तो हम जवाब देंगे।’ लेफ्टिनेंट जनरल भट्ट ने बताया कि कुपवाड़ा में पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की एक कोशिश नाकाम कर दी गयी और इस तरह की कोशिशों से ऐसे ही निपटा जाएगा।
पासिंग आउट परेड में थे मुख्य अतिथि
एके भट्ट का ये बयान पासिंग आउट परेड के एक कार्यक्रम को दौरान आया है। सेना की जैकलाई यूनिट में 219 कश्मीर के नौजवान सेना में शामिल हुए हैं। पासिंग आउट परेड में 15 कॉर्प कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. भट्ट मुख्य अतिथि थे। एक साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद ये युवा उत्साहित और खुश थे कि वे सेना का हिस्सा बनकर राष्ट्र की रक्षा और सेवा करेंगे। नए सैनिकों के परिजन भी इस बड़े दिन का हिस्सा बने। उन्होंने परेड देखी। जैकलाई रेजिमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर सुरेश चौहान ने परेड में भारत द्वारा पिछले 50 सालों के दौरान लड़े गए विभिन्न युद्धों में जैकलाई की भूमिका के बारे में बताया।
Created On :   26 Feb 2018 10:28 PM IST