पहले माधुरी से मिलने पर शाह से नाराज हुईं लता, बनाया तबीयत बिगड़ने का बहाना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह "समर्थन के लिए संपर्क" अभियान के तहत मुंबई में साम्राज्ञी लता मंगेशकर से भी मुलाकात करने वाले थे, लेकिन उनकी मुलाकात टल गई। इसी वजह लता मंगेशकर की अचानक तबीयत खराब होनी थी। दूसरी ओर ये खबर भी सामने आ रही है कि अमित शाह ने पहले माधुरी दीक्षित से मुलाकात की, जिससे नाराज होकर लता मंगेशकर ने तबीयत बिगड़ने का बहाना बनाकर शाह से मुलाकात नहीं की।
ऐसा कहा जा रहा है कि प्रोटोकॉल के तहत शाह को पहले लता मंगेशकर से मुलाकात करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। जिसकी वजह से लता ने शाह से मुलाकात टाल दी। हालांकि लता मंगेशकर ने खुलकर नाराजगी जाहिर नहीं की। उन्होंने अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर देकर शाह से नहीं मिलने की जानकारी दी।
Aaj BJP ki adhyaksha mananeey @AmitShah ji se meri mulaqaat honewali thi parantu mujhe food poisoning hone ki wajah se maine unse telephone pe baat karke milne mein asamarthta vyakt ki aur agli baar jab bhi wo Mumbai aayenge tab unse milne ka nivedan kiya.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) June 6, 2018
उन्होंने ट्वीट में लिखा है- बीजेपी अध्यक्ष माननीय अमित शाह जी से मेरी मुलाकात होने वाली थी, परंतु मुझे ‘फूड पॉइजनिंग’ होने की वजह से मैंने उनसे टेलीफोन पर बात कर मिलने में असमर्थता व्यक्त की और अगली बार जब भी वो मुंबई आयेंगे तब उनसे मिलने का निवेदन किया। गौरतलब है कि लता मंगेशकर को भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है।
आदरणीय लता दीदी, आप शीघ्र स्वस्थ हों ईश्वर से ऐसी कामना करता हूँ। मैं अपने अगले मुम्बई प्रवास पर आपसे भेंट करूँगा। https://t.co/xkRQSEvk7B
— Amit Shah (@AmitShah) June 6, 2018
जिसके बाद शाह ने भी ट्वीट कर उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट में लिखा- आदरणीय लता दीदी, आप शीघ्र स्वस्थ हों ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं। मैं अपने अगले मुम्बई प्रवास पर आपसे भेंट करूंगा।
Met Shri @RNTata2000 ji as part of "Sampark For Samarthan" campaign. I took him through Modi government’s development achievements and initiatives. It was nice meeting him and greatly value our conversation. pic.twitter.com/IeT07DmK2A
— Amit Shah (@AmitShah) June 6, 2018
दरअसल अमित शाह बीजेपी के इस अभियान के तहत बुधवार को मुंबई पहुंचे थे। जहां उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, उद्योगपति रतन टाटा और उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। अमित शाह ने जुहू स्थित घर पर माधुरी और उनके पति श्रीराम नेने से मुलाकात की। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद थे। करीब 40 मिनट चली बैठक में शाह ने माधुरी को मोदी सरकार के 4 सालों की उपलब्धियां गिनाने वाली एक पुस्तिका भेंट की।
It was pleasant meeting the noted bollywood actress @MadhuriDixit and Dr. Shriram Nene as a part of "Sampark For Samarthan" initiative at their home in Mumbai, Maharashtra. Have discussed the achievements and path breaking initiatives of PM @narendramodi govt in last 4 years. pic.twitter.com/slBh5mXAf6
— Amit Shah (@AmitShah) June 6, 2018
माधुरी से मिलने के बाद अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा- संपर्क से समर्थन पहल के तहत मुंबई में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से उनके घर पर मिलना सुखद था। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सफलताओं और क्रांतिकारी पहलों पर चर्चा की।
Created On :   7 Jun 2018 8:18 AM IST