भोपाल में सड़क पर उतरे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज

Lathicharge on unemployed on the road in Bhopal
भोपाल में सड़क पर उतरे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज
भोपाल में सड़क पर उतरे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज
हाईलाइट
  • भोपाल में सड़क पर उतरे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज

भोपाल, 4 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे बेरोजगारों पर पुलिस ने हल्का बलप्रयोग किया। बेरोजगार संघ के इस आंदोलन का कांग्रेस का समर्थन हासिल था।

ब्ेारोजगार संघ ने शुक्रवार को राजधानी के रोशनपुरा में धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया था। बड़ी संख्या में जमा हुए बेरोजगार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए। वे रोजगार की मांग कर रहे थे। इन प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका और फि र लाठीचार्ज कर दिया। इसके साथ ही पचास से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।

पूर्व मंत्री पी.सी शर्मा ने बेरोजगारों पर लाठीचार्ज किए जाने की निंदा की है। उनका आरोप है कि बेरोजगार शांतिपूर्वक आंदेालन कर रहे थे, ज्ञापन देना चाहते थे। वहीं इन आंदोलनकािरयों का मौके पर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी समर्थन किया था।

एसएनपी-एसकेपी

Created On :   4 Sept 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story